लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
प्रियंका ने पत्र में मुख्यमंत्री से कहा है कि पिछले दिनों उन्होंने एक अन्य पत्र के जरिए उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी। दिन दहाड़े आम लोगों के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में एक डर का भाव बैठ गया है। उप्र में अपराध और कोरोना दोनों बेलगाम हो चुके हैं।
प्रियंका ने लिख है कि मैंने लोगों को कहते सुना है कि उत्तर प्रदेश में अपहरण एक उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा। लूट एवं बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है। यह सब सिर्फ एक चीज की तरफ इशारा करता है कि किसी न किसी कारण अपराधी बेखौफ हैं और शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है।
उन्होंने संभल जिले में इफको किसान सेवा केंद्र से सेवानिवृत रामौतार शर्मा और उनके बेटे से 30 जुलाई की शाम लूट के दौरान गोली से पिता की मौत की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा है कि एक बार पुनः एक घटना के माध्यम से पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूं। कांग्रेस महासचिव ने पत्र में घटना से सम्बन्धित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद की भी मांग की।
पत्र उन्होंने लिखा है कि बढ़ती अपराध की घटनाओं से उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है। आम जन, महिलाएं, बच्चे, व्यापारी इत्यादि डर के साये में हैं। उन्होंने पत्र में कानून व्यवस्था को ठीक करने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved