• img-fluid

    UP : शादी की रस्में बीच में छोड़ अस्पताल पहुंचा कपल, ब्लड डोनेट कर बचाई बच्ची की जान

  • February 23, 2021

    लखनऊ। हर इंसान के लिए शादी (Shadi) का दिन बेहद खास होता है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग काफी इंतजाम भी करते हैं। शादी वाला दिन रस्मों से भरा होता है जिसमें दूल्हे-दुल्हन (Dulhe-Dulhan) को दो मिनट बैठने तक का समय नहीं मिलता। मगर जो अच्छा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से सामने आया है वो लोगों के बीच काफी चर्चाओं में है।


    हर कोई इस नए दंपत्ति के काम की तारीफें कर रहा है। नए शादीशुदा जोड़े ने अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए कोई खर्चा नहीं किया बल्कि एक बच्ची की जान बचाई। जी हां, दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी की रस्मों को छोड़कर बच्ची की जान बचाने के लिए अस्पताल (Aspatal) पहुंचे और ब्लड डोनेट (Blood Donet) किया। इस नेक काम ने हर किसी का दिल जीत लिया।

    पुलिस अधिकारी ने शेयर की फोटो : यूपी पुलिस के अधिकारी आशीष मिश्रा (Aashish Mishra) ने रक्तदान करते हुए कपल की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों शादी की पोशाक में नजर आ रहे हैं। फोटो में दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और ब्लड डोनेट कर रहा है, जबकि शादी के जोड़े में दुल्हन पास ही खड़ी नजर आ रही है। हालांकि आशीष मिश्रा ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये ये घटना कब और कहां की है।


    जोड़े को मिली खूब दुआएं : यूजर्स अधिकारी के ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और नए शादीशुदा को जोड़े को शादी की बधाई के साथ दुआएं भी दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग ने ट्वीट रीट्वीट किया है। शेयर की गई तस्वीर में कपल शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर अस्पताल की है जहां दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटकर ब्लड डोनेट कर रहा है तो दुल्हन उसके पास में खड़ी है। इस घटना की चर्चा हर जगह हो रही है। मगर अब तक ये पता नहीं चल पाया कि घटना कहां की है।

    Share:

    दो दिन में 750 रुपये महंगा हुआ Gold, जानिए खरीदने का कब है सही मौका?

    Tue Feb 23 , 2021
    मुंबई। कई हफ्तों की सुस्ती के बाद MCX पर सोने और चांदी कीमतों में लगातार तीन दिनों से मजबूती दिख रही है। सोमवार को MCX सोना 700 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर 46900 के ऊपर बंद हुआ। चांदी में भी 1450 रुपये की मजबूती रही और ये 70,400 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved