लखनऊ । खालिस्तानी समर्थक (Khalistani Supporter) और “वारिस पंजाब दे” चीफ (“Waris Punjab De” Chief) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का यूपी कनेक्शन (UP Connection) सामने आया है (Has Surfaced) । बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह ने जिस स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल भागने के लिए किया था, उसका मालिक उत्तराखंड और नेपाल की सीमा से सटे पीलीभीत के एक गुरुद्वारे का ग्रंथी निकला ।
बताया जा रहा है कि इस कार को पंजाब में चिन्हित किया गया और उसके मालिक का पता लगाया गया। फगवाड़ा से स्कॉर्पियो को छोड़कर अमृतपाल इनोवा कार से फरार हो गया। जिस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल अमृतपाल सिंह ने किया था, उसका नंबर UK 06 AR 1313 है। हालांकि अमृतपाल सिंह तक स्कॉर्पियो कैसे पहुंचा, उसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जिसकी स्कॉर्पियो है वह बड़े पुरा गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी मोहन सिंह हैं। मोहन सिंह ने कहा कि यह गाड़ी पिछले 5-6 महीने से डेरे पर थी। वहां पर जो सेवादार थे, वही उसकी रखवाली करते थे। उन्होंने बस इतना कहा था कि वह पंजाब जा रहे हैं। बाकी उसके बाद उन्होंने कुछ नहीं बताया और उनका फोन भी नहीं लगा। हमारे पास 20-25 गाड़ियां और हैं और डेरे में गाड़ियां जाती रहती है, जहां पर जिस तरीके की जरूरत होती है। सब गाड़ियां हमारे नाम हैं। गाड़ियों का इस्तेमाल सामान लाने-ले जाने के लिए किया जाता है। पुलिस ने कहा है कि ग्रंथि से अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है, लेकिन जानकारी जुटाई जा रही है कि गाड़ी यहां से वहां कैसे पहुंची?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved