img-fluid

UP: आगरा के पास एक गांव में फायरिंग के बाद जातीय तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

  • April 21, 2025

    आगरा। आगरा (​​Agra) के एत्मादपुर थाना क्षेत्र (Etmadpur police station area ) गांव छलेसर (Chhalesar village) में 16 अप्रैल को बरात में तेज आवाज में डीजे बजाने पर जातीय विवाद (Communal tension) हुआ था। भीम आर्मी का प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर इसी मामले में गांव नगला तल्फी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। उस समय गांव बंगारा का एक युवक पंकज कुमार वहां मौजूद था। उसे गांव के युवकों ने धमकाया। पंकज कुमार ने बताया कि वह छलेसर चौकी पर घटना की सूचना देने गया, उसी दौरान रात 9:30 बजे उसके घर पर गांव के कुछ युवकों ने फायरिंग की।


    घटना की जानकारी होने पर एसीपी पीयूष कांत राय व इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह गांव में फोर्स के साथ पहुंच गए। वहीं पीड़ित पंकज कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि गांव के केरन सिंह का रिश्तेदार सिंपी, रोहित, शिवा व अन्य 4 लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग, जाति सूचक शब्द बोलने को लेकर तहरीर दी है।

    इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी, पुलिस गांव में जांच कर रही है, आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। मामला जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेन-देन का बताया जा रहा है।

    दलित परिवार की आवाज दबाने के लिए डीजे संचालक पर लिखा केस
    भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गांव नगला तल्फी में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने का दावा किया। जिलाध्यक्ष रिंकू सेठ ने बताया कि पुलिस पीड़ित परिवार की आवाज दबाना चाहती है। इसलिए डीजे संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। घटना रात्रि 9:30 बजे की है, एफआईआर में 11:30 बजे का समय दर्ज किया गया है। डीजे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के गीत बजाए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने अश्लील गाने बताए है।

    उनका आरोप है कि उस रात करीब 1:30 बजे एक बरात निकली थी, जिससे किसी की नींद खराब नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। यह कार्रवाई न होने पर सोमवार को पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने का दावा किया। भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद से पीड़ित परिवार की वीडियो कॉल पर बात कराई। इस मौके पर सिद्धार्थ गौतम, शशांक बौद्ध, रामपाल नेताजी, मुकेश ठेकेदार,मनोज कुमार, जगत पाल, रमेश कुमार, योगेश कुमार, छत्रपति, आसिफ, नीरज आदि मौजूद रहे।

    Share:

    मुश्किलों में आए निशिकांत दुबे, SC पर टिप्पणी मामले में अटॉर्नी जनरल के पास पहुंची शिकायत, कार्यवाही की मांग

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में वकील शिवकुमार त्रिपाठी (Advocate Shivkumar Tripathi) ने भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना​की कार्यवाही शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी (Attorney General R Venkataramani) के ऑफिस में अर्जी दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गोड्डा से बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved