img-fluid

UP : विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सीट पर सस्पेंस बरकरार

January 01, 2022

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी (UP CM Yogi)  आदित्यनाथ ने कहा है कि पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से चुनाव (Election) लड़ेंगे। एक अनौपचारिक बातचीत में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि उनके चुनाव (Election)  लड़ने के बारे में पार्टी फैसला करेगी। पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से इलेक्शन (Election) लड़ेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ फिलहाल विधान परिषद सदस्य हैं। सीएम (CM) बनने से पहले वे गोरखपुर से सांसद थे। उनका गृह जनपद और कार्यक्षेत्र मूल रूप से गोरखपुर (Gorakhpur) रहा है। माना जा रहा है कि इस बार वे गोरखपुर (Gorakhpur) या अयोध्या में से किसी एक सीट पर यूपी असेंबली का इलेक्शन(Election) लड़ सकते हैं।


लगातार दूसरी बार बीजेपी (BJP) को प्रदेश की सत्ता में लाने में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने शनिवार को रामपुर में जनसभा की। इस रैली में सीएम योगी ने केंद्र और राज्‍य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी की तत्कालीन सरकारों पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने ‘रामपुरी चाकू‘ का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने हर जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना शुरू की। ‘रामपुर में बहुत खोजने के बाद भी कुछ नहीं मिला तो ‘रामपूरी चाकू‘ को ODOP बनाया गया।’  समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना सीएम योगी ने कहा, ‘यही रामपुरी चाकू जब उनके हाथ (सपा पर इशारा) में होता है तो गरीब की संपत्ति पर कब्जा होता है, व्यापारी से लूट होती है। वहीं अच्छे लोगों के पास जब यही शस्त्र हो तो वह इससे धर्म-समाज-संस्कृति की रक्षा करते हैं। हम गुरु परंपरा को मानने वाले लोग हैं, यही रामपुरी चाकू आज जनपद का ODOP है।’  अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग आज कहते हैं कि अगर हम भी सत्ता में होते तो हम भी राम मंदिर बना देते। वैसे भी बबुआ को कब्रिस्तान बनाने से फुरसत होती तब न बनाते राम मंदिर। आखिर ये आपकी ताकत है। आपके वोट बैंक की ताकत इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही है।’

Share:

समय के साथ चहरे पर आने लगती हैं झुर्रियां, अपनाये ये घरेलू उपाय दूर हो जाएगी एजिंग की समस्या

Sat Jan 1 , 2022
डेस्क। समय के साथ त्वचा (skin) की उम्र बढ़ना भी स्वाभाविक हैं। जैसे-जैसे उम्र (Age) बढ़ती चली जाती हैं त्वचा (skin) से जुड़ी परेशानियां सामने आने लगती हैं। खासतौर से चहरे पर झुर्रियां (wrinkles) दिखने लगती हैं। लेकिन आजकल देखा जाता हैं कि उम्र से पहले ही चहरे की त्वचा लटकने लगती हैं और झुरियां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved