img-fluid

UP: सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, प्रयागराज से LLB छात्र गिरफ्तार

July 19, 2024

लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई गई पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।


एक पोस्ट के जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा,’उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सरायइनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

एलएलबी का छात्र है आरोपी
आरोपी की पहचान सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडे के रूप में हुई है. वह झूंसी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि युवक ने फेमस होने के लिए यह संदेश पोस्ट किया था।

जैसे ही अनिरुद्ध पांडे का पोस्ट वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई है. आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिन के अंदर बम से उडा दूंगा.’ इतना ही नहीं आरोपी ने पोस्ट के साथ यूपी पुलिस, डीएम और यूपी एसटीएफ को भी टैग किया।

सराय इनायत से पुलिस ने दबोचा
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीमें लगाई गईं और इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली. उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ सीएम को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया।

Share:

नंगा किया, उल्टा लिटाकर बरसाई लाठियां… चीख-चीखकर मांगता रहा रहम की भीख

Fri Jul 19 , 2024
झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू में बर्बरता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 4-5 अज्ञात लोग एक युवक को नंगा कर बेहरमी से पीट रहे हैं. युवक की दर्द भरी चीख का भी बेरहम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा. आरोपी पहले उसके निचले हिस्से पर लाठियां मारते दिख रहे हैं, फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved