img-fluid

13 सितंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल का लोकार्पण

September 12, 2023

इंदौर। लंबे इंतजार के बाद इंदौर की शिवाजी वाटिका (Shivaji Vatika) का लोकार्पण होने वाला है. इसका लोगों की बेसब्री से इंतजार था, और यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) इसके लोकार्पण करने वाले हैं. बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को इंदौर आएंगे, जहां वे शिवाजी वाटिका में शिवाजी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.


सीएम योगी के हाथों होगा लोकार्पण
इंदौर आकर, योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिवाजी वाटिका स्थित शिवाजी प्रतिमा का लोकार्पण और धर्मध्वजा रोहण भी करेंगे. इसके चलते नगर निगम द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. महापौर के निर्देशन में तमाम तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही, सीएम योगी के अहिल्योत्सव समिति के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना भी है.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को मद्देनजर रखते हुए व्हाइट चर्च चौराहे पर शिवाजी वाटिका के स्थान पर निर्मित किए गए महाराजा शिवाजी के किले का दौरा करने के लिए सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त हर्षिका सिंह पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने तमाम तैयारियां का जायजा लिया. 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं, इसी दौरान उनके हाथों इस किले का शुभारंभ करने की योजना तैयार की गई है. शुभारंभ समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और तेजी से कार्य किया जा रहा है.

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को इंदौर आ रहे हैं और वह इंदौर जाकर कई सार्वजनिक सम्मेलनों में शामिल होंगे. इस दौरान, योगी आदित्यनाथ छत्रपति शिवाजी वाटिका के भी लोकार्पण करेंगे, और इस के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के साथ ही, योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश में भी काफी पॉपुलर हैं, और इस कारण, इस कार्यक्रम में आम लोगों के भी भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है.

Share:

चुनावी राज्यों में यात्रा के जरिए एक तीर से दो निशाना लगा रही भाजपा

Tue Sep 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनो पार्टियां अपने-अपने स्‍तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जमीनी स्तर पर जुटी हुई है। पार्टी ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved