लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले कानपुर में पुलिस आयुक्त के पद पर
पादिस्तत रह चुके आईपीएस अधिकारी असीम अरुण (Police Commissioner Asim Arun) ने रविवार को लखनऊ स्थित बीजेपी (BJP) पार्टी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) कि मौजूदगी में बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की।
बीजेपी में शामिल होने के बाद असीम अरुणने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, संतुष्ट हूं। बीजेपी की नए नेतृत्व को विकसित करने की सोच है। वो इसे एक योजना की तरह चलाते हैं। मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं। मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं कि मुझे ये अवसर दिया। आगे उन्होंने कहा कि मैं राजनीति का रंगरूट हूं, अगर कोई गलती हो तो क्षमा करिएगा।
पूर्व आईपीएस ने यह भी कहा कि योगी राज में यूपी (UP) में कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है। मैं सीएम योगी (CM Yogi) को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति दी जिससे सुधार हो सका। उन्होंने आगे कहा कि वंचित-दलित समाज के लिए अभी बहुत सारा काम करना बाकी है। मैं कोशिश करूंगा कि वंचित-दलित समाज आगे बढ़ सके. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बीते दिनों नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का ऐलान कर दिया था।
सपा के समाजवाद का यही असली खेल,
प्रत्याशी को या तो बेल या फिर जेल। pic.twitter.com/33njqXGpZn— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 16, 2022
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में वो नेता जाते हैं जो दंगे करवाते हैं और बीजेपी में वो लोग आते हैं जो दंगे होने से रोकते हैं। अनुराग ठाकुर ने कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन का नाम लेकर सपा पर निशाना साधा और कहा कि नाहिद हसन (Nahid Hassan) के हाथ खून से रंगे हैं। वो लोगों को पलायन के लिए मजबूर करने वाला है और सपा (BSP) ने उसको प्रत्याशी बनाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved