लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासत का दौर जारी है। इस बीच लखनऊ की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खिलाफ धारा 144 तोड़ने और महामारी एक्ट के तहत एफआईआर हुई है। बताया कजा रहा है कि आज यानी शुक्रवार को सीएम योगी की कैबिनेट का हिस्सा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और डॉ धर्म सिंह सैनी समेत कई विधायक (BSP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। यही नहीं, इस दौरान अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने भाषण भी दिया था। जबकि कार्यालय में जमकर भीड़ उमड़ी थी।
समाजवादी पार्टी की रैली के आयोजन पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मामले में FIR दर्ज कर पुलिस अधिकारियों को कानून के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड-19 का उल्लंघन हुआ है। इससे पहले लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की रैली बिना अनुमति के हो रही है। पुलिस टीम एसपी कार्यालय भेजी, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
समाजवादी पार्टी के यूपी प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद कहा कि हमारे पार्टी कार्यालय के अंदर एक वर्चुअल कार्यक्रम था। हमने किसी को फोन नहीं किया था, लेकिन लोग आ गए। इस दौरान सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया। साथ ही यह भी कहा कि इस वक्त भाजपा के मंत्रियों के दरवाजे और बाजारों में भी भीड़ है, लेकिन उन्हें बस हमसे समस्या है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved