img-fluid

UP : चौकी इंचार्ज ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, 3 किलो पर बनी बात, हुआ सस्पेंड

August 11, 2024

कन्नौज. यूपी (UP) के कन्नौज (Kannauj) में तीन किलो आलू (Three kilos of potatoes) की रिश्वत (bribe) मांगने का एक अनोखा मामला सामने आया है. तीन किलो आलू के चक्कर में पुलिस चौकी इंचार्ज (Chowki incharge) को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ गई. दरअसल चौकी इंचार्ज और एक शिकायतकर्ता का एक ऑडियो वायरल (Audio viral) हुआ था, जिसमें दोनों के बीच एक काम को लेकर आलू के रूप में रिश्वत की मांग हो रही है.



कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की चपुन्ना पुलिस चौकी में तैनात इंचार्ज रामकृपाल सिंह और एक शिकायतकर्ता का किसी मामले के निपटारे को लेकर ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू मांग रहे थे. हालांकि फरियादी की ओर से पांच की जगह दो किलो आलू ही दे पाने की बात कही जा रही है. हालांकि चौकी इंचार्ज की ओर से इस पर नाराजगी जताई गई और फिर पांच किलो आलू की मांग की गई.

चौकी इंचार्ज सस्पेंड, सीओ सिटी कर रहे मामले की जांच

इसके बाद उस शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया कि धंधा-पानी सही नहीं चल रहा है. इसलिए उसने असमर्थता जताई और केवल दो किलो आलू देने को कहा. वहीं पुलिसकर्मी की ओर से पांच की जगह तीन किलो आलू देने की बात कही जा रही है. दोनों की बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया और विभागीय कार्रवाई के लिए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई. यह वायरल ऑडियो करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है.

कोड वर्ड में मांगी जा रही थी रिश्वत: ASP

वहीं इस मामले में एएसपी अजय कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज किसी काम के एवज में रिश्वत मांग रहे थे. जोकि कोडवर्ड में मांगी जा रही थी. ये ऑडियो सामने आने के बाद चौकी इंचार्ज को बीते सात अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई जारी है.

अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज

वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि ‘आलू’ भाजपा राज में घूस लेने का कोड वर्ड बन गया है. वैसे भाजपा राज में सब्ज़ी इतनी महंगी है कि कल को सच में घूस सब्ज़ी के रूप में मांगी जाएगी. अब भाजपा सोच रही है कि अपने दरोगा जी को बचाने के लिए क्यों न बुलडोज़र आलू पर चलवा दिया जाए. आलू कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.

Share:

अब मधुमिलन से सरवटे बस स्टैंड तक मार्ग बंद कर खोदेंगे सडक़

Sun Aug 11 , 2024
स्टार्म वाटर लाइन और ड्रेनेज लाइन के कार्य के लिए चल रही है प्लानिंग इंदौर। मधुमिलन चौराहा अब चकरघन्नी चौराहा बन चुका है और तमाम कोशिशों के बावजूद वहां काम पूरा नहीं हो पा रहा है। वाहन चालकों की फजीहत बरकरार है तो चौराहे की शकल बिगाडक़र अधिकारियों को भी अब सूझ नहीं पड़ रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved