img-fluid

UP: कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद घूमने पर BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज

January 17, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज जिले (Maharajganj district) में सदर सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया (BJP MLA Jaimangal Kannojia) के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बावजूद विधायक कन्नौजिया सार्वजनिक स्थान पर घूमते नजर आए थे। विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है। उन्होंने कहा, जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच करवा लें।


दरअसल, महराजगंज सदर सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया 13 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वे घर पर होम क्वारंटीन थे. लेकिन इसके बावजूद वे मकर संक्रांति पर शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर में दिखाई दिए। उनका फोटो भी वायरल हो रहा है। विधायक जयमंगल कन्नौजिया एक बर्थ डे पार्टी में भी नजर आए थे. इसके बाद हड़कंप मच गया।

टीवी चैनलों पर जयमंगल कन्नौजिया के कोरोना के बावजूद मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में दिखाई देने की खबरें चलीं। इसके बाद जिला प्रसाशन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिला प्रसाशन ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

विधायक ने जारी किया स्पष्टीकरण
जयमंगल कन्नौजिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई है। अभी डॉक्टरों की सलाह पर दवा ले रहा हूं। फिलहाल अभी ठीक महसूस कर रहा हूं. घर पर आराम कर रहा हूं. कोई समस्या नहीं है. हालांकि, मेरे संपर्क में आए लोग जांच करा लें।

Share:

सलीम गाजी की कराची में मौत, 1993 Mumbai Blast का था आरोपी

Mon Jan 17 , 2022
नई दिल्ली । मुंबई में 1993 को हुए सीरियल ब्लास्ट ( 1993 Mumbai Serial Blast) के आरोपी सलीम गाजी (Salim Ghazi) की कराची (Karachi) में मौत हो गई है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी. सलीम गाजी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) ग्रुप के सदस्य डॉन छोटा शकील (Chota Shakeel) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved