लखऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (UP) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले हैं और यही से निर्धारित होता है कि केंद्र में सत्ता की चाबी कौन संभालेगा। ऐसे में फिर से सत्ता में वापसी की कवायद में जुटी भाजपा (BJP) सरकार काशी विश्वनाथ मंदिर (Sarkar Kashi Vishwanath Temple) में 16 को कैबिनेट बैठक करने वाली हैं, लेकिन इसी बीच खबर रही है कि धर्म और आध्यात्म की नगरी के नाम से मशहूर काशी में अब यह कैबिनेट बैठक (Kashi Cabinet Meet) कैंसिल कर दी गई है, हालांकि अभी तक इसकी मुख्य वजह नहीं बताई गई।
बता दें किकि 15 दिसंबर से उत्तरप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और सीएम योगी के इस कदम के पीछे यही वजह बताई जा रही है। इस सीएम योगी की मौजूदगी में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जिसे 17 दिसंबर को बजट पर चर्चा के बाद पास किया जाएगा। इसी के चलते यूपी कैबिनेट अभी कैंसिल कर दिया है अब बैठक राजधानी में हो सकती है।
विदित हो कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुये कहा कि उनके लिए भगवान लोगों के रूप में आते हैं और हर भारतीय भगवान का हिस्सा हैं। उन्होंने लोगों से देश के लिए ‘स्वच्छ’, ‘सृजन’ और ‘आत्मनिर्भर’ भारत के लिए संकल्पित होने का आग्रह करते हुये कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भारत को एक निर्णायक दिशा देकर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जायेगा।