img-fluid

UP by-election: 10 सीटों पर सपा के साथ मिलकर उतरेगी कांग्रेस, 3 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

July 18, 2024

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी विधानसभा के उपचुनाव (by-election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी कमर कस ली है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आगामी यूपी उपचुनाव में 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी (SP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.



यूपी कांग्रेस ने 21 तारीख को लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावना है कि सपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

दरअसल, प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास हैं तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं, जबकि BJP की 3 सीटें हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं.

सीटों के समीकरण से बढ़ सकती है बीजेपी की चिंता

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव राज्य और देश दोनों की राजनीति तय करने वाले साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये उत्तर प्रदेश ही था जिसने साल 2014 और 2019 में BJP की बहुमत वाली सरकार को मजबूती दी. लेकिन 2024 के चुनावों में यूपी में BJP की कमजोरी ने उसे बहमुत से दूर कर दिया. ऐसे में BJP के पास लोकसभा में बनी धारणा को तोड़कर इन उपचुनावों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का मौका है. हालांकि इन सीटों के समीकरण BJP की चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं.

Share:

हरियाणा में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, बोले भगवंत मान

Thu Jul 18 , 2024
चंडीगढ़. पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में चुनाव लड़ने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved