• img-fluid

    “तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया, तुम्हारी मदद नहीं करूंगा”, BJP विधायक प्रदीप चौधरी का वीडियो वायरल

  • December 01, 2024

    लखनऊ । बुलंदशहर सदर (Bulandshahr Sadar) से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी (BJP MLA Pradeep Choudhary) के दो वीडियो वायरल (Video viral) हो रहे हैं। वायरल वीडियो विधायक के आवास पर का ही है। वीडियो में विधायक इलाके के लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसी दौरान एक फरियादी की समस्या सुनते ही विधायक ने दो टूक कह दिया कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया, तुम्हारी मदद नहीं करूंगा। इनकार करने से पहले विधायक ने फरियादी युवक का नाम भी पूछा। उसके नाम बताते ही विधायक ने मदद से मना करते हुए यह भी कहा कि तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाया लेकिन वोट एक नहीं दिया। नाम पूछने के बाद मदद से इनकार पर माना जा रहा है कि युवक के मुस्लिम होने के कारण विधायक ने सहायता करने से मना किया है।


    29 सेकेंड के वायरल वीडियो में भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। इस दौरान एक फरियादी अकबरपुर के रहने वाले राशन डीलर की शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने विधायक से कहा कि राशन डीलर घटतौली करता है। पांच की जगह तीन यूनिट ही राशन देता है। विरोध करने पर झगड़ा करता है। विधायक ने इस पर फरियादी का नाम पूछा। उसने अपना नाम फजलू बताया। उसके साथ आए दूसरे का नाम पूछा तो उसने दिलशाद बताया।

    दोनों का नाम सुनते ही विधायक ने दो टूक बोल दिया कि मैं तुम्हारा काम नहीं कर पाऊंगा। विधायक ने यह भी कहा कि तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाया लेकिन वोट एक नहीं दिया। तुम लोगों की कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा। विधायक का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    विधायक का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक फरियादी विधायक को शादी का कार्ड देने आया था। विधायक ने शादी स्थल के बारे में जानकारी मांगी। शादी दूसरे विधानसभा इलाके में होने का पता चला तो आने से साफ इनकार कर दिया। इस बारे में विधायक का यह भी कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। यह भी कहा कि वीडियो पुराने हैं।

    Share:

    UP: नाबालिग से दूष्‍कर्म के आरोप में फंसे पूर्व विधायक समेत दो लोग, रेप और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज

    Sun Dec 1 , 2024
    संतकबीरनगर । यूपी के संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar in UP)जिले के बखिरा थाने (Bakhira police station)की पुलिस ने न्यायालय के आदेश (Court orders)पर पूर्व विधायक ताबिश खां समेत दो लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट (Rape and POCSO Act)के तहत मुकदमा दर्ज(case filed) किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved