लखनऊ । बुलंदशहर सदर (Bulandshahr Sadar) से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी (BJP MLA Pradeep Choudhary) के दो वीडियो वायरल (Video viral) हो रहे हैं। वायरल वीडियो विधायक के आवास पर का ही है। वीडियो में विधायक इलाके के लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसी दौरान एक फरियादी की समस्या सुनते ही विधायक ने दो टूक कह दिया कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया, तुम्हारी मदद नहीं करूंगा। इनकार करने से पहले विधायक ने फरियादी युवक का नाम भी पूछा। उसके नाम बताते ही विधायक ने मदद से मना करते हुए यह भी कहा कि तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाया लेकिन वोट एक नहीं दिया। नाम पूछने के बाद मदद से इनकार पर माना जा रहा है कि युवक के मुस्लिम होने के कारण विधायक ने सहायता करने से मना किया है।
29 सेकेंड के वायरल वीडियो में भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। इस दौरान एक फरियादी अकबरपुर के रहने वाले राशन डीलर की शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने विधायक से कहा कि राशन डीलर घटतौली करता है। पांच की जगह तीन यूनिट ही राशन देता है। विरोध करने पर झगड़ा करता है। विधायक ने इस पर फरियादी का नाम पूछा। उसने अपना नाम फजलू बताया। उसके साथ आए दूसरे का नाम पूछा तो उसने दिलशाद बताया।
दोनों का नाम सुनते ही विधायक ने दो टूक बोल दिया कि मैं तुम्हारा काम नहीं कर पाऊंगा। विधायक ने यह भी कहा कि तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाया लेकिन वोट एक नहीं दिया। तुम लोगों की कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा। विधायक का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
"मैं सिफारिश नहीं कर पाऊंगा। एक भी वोट नहीं मिला मुझे। तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब ख़िलाए, पर वोट नहीं दी"
बुलंदशहर, यूपी में राशन डीलर की शिकायत करने गए फजलू की शिकायत सुनने से BJP विधायक प्रदीप चौधरी ने इनकार किया।@Shahnawazreport pic.twitter.com/HzXiCL0QwS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 29, 2024
विधायक का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक फरियादी विधायक को शादी का कार्ड देने आया था। विधायक ने शादी स्थल के बारे में जानकारी मांगी। शादी दूसरे विधानसभा इलाके में होने का पता चला तो आने से साफ इनकार कर दिया। इस बारे में विधायक का यह भी कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। यह भी कहा कि वीडियो पुराने हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved