बांदा। इस समय उत्तरप्रदेश (UP) के बांदो जिले banda districtमें बकरी चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे बकरी पालक कर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवार के लोगों की चिता बढ़ गई है। बांदा (banda district) में रात के समय बकरी पालकों (goat farmers) के यहां से 22 बकरियों चुराकर भाग निकले। इसकी शिकायत बकरी पलाकों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि उत्तरप्रदेश पुलिस के लिए बकरियां चोरी होने की शिकायत कोई नई नहीं है इससे पहले और इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। यहां तक कि भैंस ढूंढ़ने की खबरें खूब सुर्खियों में बनीं रही। अब एक बार फिर यूपी के बांदा जिले की पुलिस बकरियां खोजने में लग गई है।
इस संबंध में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शहर कोतवाली के अलीगंज में मस्जिद के सामने से कुछ व्यक्तियों की बकरियां चोरी होने की शिकायत मिली है। इस संदर्भ मे चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।