• img-fluid

    बदायूं डबल मर्डर मामले में नया ट्विस्ट, साजिद ने पत्नी के बारे में बोला था झूठ, न बीमार थी न गर्भवती

  • March 21, 2024

    बदायूं (Budaun) । बदायूं डबल मर्डर मामले (Badaun Case) में नया ट्विस्ट सामने आया है. दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद पुलिस एनकाउंटर (police encounter) में मारा गया साजिद (Sajid) अपनी जिस पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पांच हजार रुपये उधार लेने पास गया था, उस साजिद की पत्नी ठीक है, न वह अस्पताल में भर्ती है, न वह गर्भवती है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या साजिद ने पूरी प्लानिंग के साथ बच्चों की हत्या की. मीडिया की टीम साजिद की ससुराल ददमई पहुंची, जहां साजिद की पत्नी सना और सास मिस्कीन से बात की.

    साजिद की पत्नी सना ने कहा कि बीते 15 दिन से हम अपने मायके में हैं. मेरी आखिरी बार साजिद से बीते बुधवार को बात हुई थी. मेरे पास फोन नहीं है और मां के फोन में पैसे नहीं थे, इसलिए बात नहीं हुई. साजिद ने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता. मुझे तो इसकी जानकारी सुबह मोबाइल पर देखने से हुई कि ऐसा हुआ है.

    वहीं साजिद की सास मिस्कीन का कहना है कि साजिद ने यह बहुत गलत काम किया है, लेकिन उसके मारे जाने से मेरी बेटी की जिंदगी भी खराब हो गई है. मेरी बेटी ठीक है, उसको तो कोई बीमारी नहीं है. आपके सामने है. अब साजिद ने पांच हजार रुपये क्यों मांगे, हमें नहीं पता. मेरी बेटी ठीक है, उसको तो कोई बीमारी नहीं है, अब साजिद ने पांच हजार रुपये क्यों मांगे, हमें नहीं पता.


    बता दें कि मंगलवार रात बदायूं के मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी स्थित विनोद के घर में यह वारदात हुई. इस हत्याकांड में अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर साजिद ने विनोद और संगीता के दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कों की? साजिद के मारे जाने की वजह से वारदात से पर्दा हटने की उम्मीद काफी कमजोर पड़ गई है.

    वारदात को लेकर बच्चों की मां ने क्या बताया?
    बच्चों की मां संगीता ने कहा कि मैं अपने घर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हूं, मेरा पॉर्लर भी है. साजिद शाम को घर आया और उसने पहले क्लेचर मांगा, जो कि उसने दे दिया. फिर उसने कुछ देर बाद 5000 रुपये की मदद मांगी. मैंने पति से बात करके 5000 रुपये दे दिए. फिर उसने कहा कि तबीयत सही नहीं लग रही है, और ऐसा कहते हुए वो छत पर चला गया.

    घर की छत पर दोनों बच्चे आयुष और युवराज खेल रहे थे. बच्चों की दादी ने कहा कि साजिद ने पानी के लिए हनी को आवाज लगाई थी. हनी पानी लेकर ऊपर गया था. कुछ देर बाद चीखने की आवाजें आने लगीं और साजिद हाथ में बड़ा सा चाकू लेकर, खून से लथपथ नीचे की तरफ आ रहा था.

    बच्चों की दादी मुन्नी देवी ने कहा कि साजिद ने उनकी बहू संगीता से कहा था कि मेरी पत्नी भर्ती है. मेरे पांच बच्चे खत्म हो चुके हैं. इस बार डिलीवरी के लिए पैसों की समस्या है. इसके बाद बहू संगीता ने बेटे को फोन किया था तो उसने पैसे देने के लिए कहा दिया था. बहू ने साजिद से कहा था कि अच्छा भैया तुम परेशान मत हो, हम चाय बनाते हैं. इसके बाद साजिद ने कहा कि हमारा मन नहीं लग रहा. ऊपर छत पर चले जाएं. वो वहां बड़े वाले बच्चे को साथ ले गया और वहीं चाकू से हत्या कर दी.

    घटना को लेकर बच्चों के पिता ने कही ये बात
    मृतक बच्चों के पिता विनोद ने इस वारदात को लेकर कहा कि हमारी उसके साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. वो नाई का काम करता था. साजिद और जावेद दोनों सगे भाई थे. हमें इंसाफ चाहिए. जावेद को पकड़ा जाए, ताकि पता चले कि हमारे बेटों को क्यों मारा है. किसने ये करवाया है.

    Share:

    जयपुर में दर्दनाक हादसा, भीषण आग में परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

    Thu Mar 21 , 2024
    जयपुर (Jaipur) । जयपुर के विश्वकर्मा (Vishwakarma) में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मकान में भीषण आग (fire in House) लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। विश्वकर्मा के जैसल्या गांव (Jaisalya Village) में आग की चपेट में तीन मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार की मौत हो गई। आग लगने के कारणों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved