img-fluid

UP : बिजनौर में शादी के दौरान जूता चुराई में कम पैसे मिलने पर दुल्हन पक्ष नाराज, दूल्हे की कर दी पिटाई

  • April 07, 2025

    बिजनौर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दूल्हे (Groom) को जूता चुराई की रस्म में अपनी साली को कम पैसे देना भारी पड़ गया. मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के पुत्र मो. साबिर की शादी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की लड़की से तय हुई थी. शनिवार को देहरादून से बारात बिजनौर पहुंची. जिसके बाद शादी की रस्में चल रही थीं. रस्मों के क्रम के बीच में जूता चुराई की रस्म भी आई.

    जूता चुराई के रस्म के चलते साली ने अपने जीजा के जूते चुरा लिए. रस्म के तहत साली ने जीजा को जूता वापस करने के लिए 50000 कि मांग की. हालांकि, दूल्हे ने सिर्फ 5000 रुपये ही निकाल कर दिए. जिसके बाद दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी बता दिया. इतनी बात पर बारातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की बातचीत अचानक से लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई. बारातियों का कहना है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की. नौबत यहां तक आ गई की लाठी डंडे तक चलने लगे.

    वहीं दूसरी ओर दुल्हन पक्ष का कहना है कि साली के द्वारा पैसे मांगने पर दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में क्या सोने की चीज दी है, जो की वजन में काफी हल्की है. पहनने के साथ ही टूट जाएगी. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से, जिसपर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें पैसे से प्यार है. इसके बाद दूल्हे के परिवार ने लड़की के परिवार को धमकी भी दी. जिसको लेकर तकरार बढ़ गई. दोनों पक्षों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने झगड़े की सूचना यूपी डायल 100 पर दी.


    इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. बाराती और लड़की के परिवार वाले बिजनौर के थाना नजीबाबाद पहुंच गए, इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की बातचीत सुनी और पूरा मामला जाना. मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका है.

    पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में जूता चुराई की रस्म को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल अब समझौता हो चुका है. पूरे मामले को लेकर दुल्हे ने बताया कि सर मेरा नाम मुहम्मद शाबिर है. शादी में साली ने जूता चुराई की रस्म के तौर पर 50000 मांगे तो मैंने उनको 5000 दिए. जिसको लेकर विवाद हो गया. इसी बात को लेकर मेरे परिवारवालों की कमरे में बंद करके पिटाई की गई. पिटाई के लिए बाहर से लड़के भी बुलाए गए थे.

    इधर, दुल्हन के भाई ने बताया कि बहन की बारात देहरादून से आई थी. लड़के का नाम शाबिर है. हमारी बहन का निकाह भी हो गया था. लेकिन जूता चुराई की रस्म को लेकर विवाद हो गया. जूता चुराने पर हमारे तरफ से 50000 रुपये की डीमांड की गई थी. लेकिन दूल्हे पक्ष के लोगों ने पहले सिर्फ 500 रुपये दिए. वहीं, बाद में 5000 और दिए. इसके बाद दूल्हे के भाई ने सोने को हम लोगों के ऊपर फेंक कर मारा. इस पर मैंने कहा कि भाई इसका मतलब तुम्हें सोने से प्यार है, हमारे बहन वहन से प्यार नहीं है.

    इसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद दुल्हे का भाई बोलने लगा कि कल आओ तुम्हें कल बताएंगे. इन सब बातों को लेकर हम अपनी बहन को भेजने को लेकर राजी नहीं हो रहे थे. फिलहाल अब मामले का समझौता हो गया है.

    Share:

    तमिलनाडु दौरे पर AIADMK नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं अमित शाह, गठबंधन की अटकलें तेज

    Mon Apr 7 , 2025
    बैंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) और एआईएडीएमके (AIADMK) के बीच फिर से गठबंधन की अटकलें तेज हो रही हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) इस महीने के अंत में तमिलनाडु का दौरा (Tamil Nadu Tour) करेंगे। अमित शाह का यह दौरा आगामी बिहार चुनावों (Bihar elections) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved