आगरा । ग्वालियर से दिल्ली के लिए किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहीं सामाजिक कार्यकता मेधा पाटकर के काफिले को रोके जाने के बाद से शुक्रवार यानी दूसरे दिन भी हाईवे पर किसान संगठनों का धरना जारी है। यूपी पुलिस ने जिला आगरा के सैया राजस्थान बॉर्डर पर ही रोक दिया जिसके चलते किसान संगठनों का धरना दूसरे दिन भी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन में शरीक होने के लिए निकली सामाजिक कार्यकता मेधा पाटकर व उनके तमाम समर्थकों को यूपी पुलिस की ओर से बॉर्डर पर ही रोक दिये जाने के बाद से शुक्रवार सुबह भी आन्दोलनकारी धरना पर बैठे रहे। इस कारण रातभर ग्वालियर हाईवे को बंद रहा जिसके चलते सैकडों की संख्या में लोग जाम में फसे रहे हैं।
वहीं आन्दोलन को राजस्थान की सीमा में बैठकर तेजधार देने का कार्य किया जा रहा है जोकि दिल्ली जाने की जिद पर अडे़ हुये हैं। यूपी प्रशासन ने सीमा में प्रवेश करने पर सख्त मनाही कर रखी है। हाईवे पर जाम को देखते हुये प्रशासन ने रूट डायर्वजन कर किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved