• img-fluid

    कल जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

  • April 24, 2023

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं (10th-12th) का रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1:30 बजे जारी होगा. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. UP Board 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा.

    स्टूडेंट्स (students) अपना एडमिट कार्ड (admit card) तैयार रखें रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि यूपी बोर्ड इस बार समय से पहले रिजल्ट जारी करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी टेंटेटिव प्लान के अनुसार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह या मई महीने के पहले हफ्ते में जारी करने की जानकारी दी गई थी.


    इन स्टेप्स में चेक करें: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ओर से दी गई वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा. फिर साइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें. यहां अपने क्लास के आगे दिए लिंक पर क्लिक करना. छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट जरूर ले लें.

    UPMSP द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. एक या एक से अधिक परीक्षाओं में असफल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 27,69,258 छात्र शामिल हुए थे. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में कुल 31,16, 487 परीक्षार्थी शामिल हुए. इन सभी का रिजल्ट एक साथ जारी होगा.

    Share:

    एनआईए ने कुर्क कर ली श्रीनगर में हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे की संपत्ति

    Mon Apr 24 , 2023
    श्रीनगर । अदालत के आदेश के बाद (After Court Order) एनआईए अधिकारियों (NIA Officials) ने सोमवार को श्रीनगर में (In Srinagar) हिज्बुल प्रमुख (Hizbul Chief ) सैयद सलाहुद्दीन के बेटे (Syed Salahuddin’s Son) की संपत्ति (Property) कुर्क कर ली (Attached) । अधिकारियों ने बताया कि शहर के राम बाग इलाके में सैयद अहमद शकील की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved