-प्रदेश में 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three Tier Panchayat Elections in Uttar Pradesh) के क्रम में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों (476 Posts of Block Head) पर आज शनिवार को मतदान कराया जायेगा। कुल 825 पदों में से 349 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 825 ब्लाक प्रमुख पदों के सापेक्ष कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें 68 नामांकन रद्द हो गये थे और 187 उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब 1710 वैध उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।
मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को 476 ब्लाक प्रमुख (प्रमुख क्षेत्र पंचायत) पदों पर पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह् तीन बजे तक मतदान होगा। इसके तत्काल बाद मतगणना करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 826 ब्लाक पंचायतें हैं, जिनमें जनपद गोंडा के ब्लाक मुजेहना का कार्यकाल पूर्ण न होने के कारण वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved