img-fluid

UP : भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में BSP प्रत्याशी की कार को घेरा, पार्टी के झंडे लहराकर की नारेबाजी

April 21, 2024

अलीगढ़ (Aligarh) । यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में बसपा प्रत्याशी (BSP candidate) के प्रचार में लगी कार को घेर लिया. इसके बाद कार पर चढ़कर पार्टी के झंडे लहराए और नारेबाजी करते हुए ड्राइवर के साथ अभद्रता की. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. बसपा पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

वायरल वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता बसपा प्रत्याशी की कार पर चढ़कर बीजेपी का झंडा लहराते दिखे. इस घटना के बाद गुस्साए बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एएसपी ऑफिस पहुंचे और संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर संबंधित लोगों के विरुद्ध जांच कर वैधानिक व चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई करने की बात की है.


बसपा के अलीगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार ने इस घटना पर कहा कि भाजपा के लोगों को चुनाव में हार का डर सता रहा है. उनको ये एहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वह ये सब कर रहे हैं. मुझे ये बताया गया कि ड्राइवर के साथ अभद्रता की गई है. मुझे भी अपशब्द कहे गए. कार पर लगे बसपा के झंडे को उखाड़ने का प्रयास किया गया है. इससे ये साफ पता चलता है कि भाजपा के लोग भयभीत हो गए हैं. मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है.

बसपा के कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ में भाजपा के लोगों में हार का डर साफ देखा जा रहा है. चुनाव में हार को देखते हुए आज हमारे लोकसभा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के प्रचार में चल रहे एक वाहन पर जबरदस्ती हंगामा कर उत्पात मचाया है. कार के ड्राइवर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है. गाड़ी पर चढ़कर भाजपा के झंडे लहराए हैं. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है. उसको लेकर हम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. हमारी मांग है कि इस कृत्य में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

घटनाक्रम को लेकर एएसपी ने क्या बताया?
इस मामले को लेकर एएसपी अमृत जैन ने बताया कि सेंटर पॉइंट इलाके में बसपा प्रत्याशी के प्रचार में लगी एक कार पर दूसरी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए झंडा फहराया है. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसको संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच संबंधित पुलिस थाने को दी गई है. इस मामले में बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था. उनके द्वारा तहरीर दी गई है. उसी तहरीर पर तत्काल केस दर्ज करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Share:

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

Sun Apr 21 , 2024
बिश्केक (किर्गिस्तान) (Bishkek – Kyrgyzstan)। भारत की स्टार पहलवान (India’s star wrestler) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने वूमेन्स 50 किलो भारवर्ग (Women’s 50 kg weight category) में देश के लिए ओलंपिक कोटा (Olympic quota.) हासिल किया है. किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर (Asian Olympic Qualifier) के सेमीफाइनल में विनेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved