दिल्ली/लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) से पहले बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत राज्य के लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के सांसदों की बैठक दिल्ली में हुई। संसद सत्र के बीच 40 सांसद बैठक में शामिल हुए। संसद (Parliament) का मॉनसून सत्र समाप्त होते ही बीजेपी इन चेहरों को यूपी के हर कोने में घूमाकर यह ब्रैंडिंग करेगी कि उन्होंने अति पिछड़ों, दलितों को विशेष भागीदारी देकर समरसता और सबके विकास का वादा पूरा किया है। 16 से 18 अगस्त तक यूपी से बने सातों मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।
16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा
सभी नए केंद्रीय मंत्रियों को 16-17 अगस्त और 19-20 अगस्त के बीच जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश दिए गए हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए अलग-अलग राज्यों के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। इसके लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी तरुण चुग को मिली है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां से आने वाले 7 केंद्रीय मंत्रियों के जिम्मे भी अहम जिम्मेदारी होगी।
सांसदों को जेपी नड्डा का आदेश
सांसदों को 5 अगस्त को अन्न महोत्सव में भी बढ़चढ़ कर भागेदारी करने को कहा गया है। जेपी नड्डा ने कहा कि सांसद अपने क्षेत्रों में कोविड के वैक्सिनेशन अभियान को आगे बढ़ाएं, वैक्सिनेशन सेंटरों का निरीक्षण करें। जो पहली डोज लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज के लिए प्रेरित करें। बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने की तैयारियों में सहयोग की अपील की।
बुकलेट के जरीए जनता तक पहुंचने का प्लान
बैठक में सभी सांसदों को साढ़े चार साल में राज्य की योगी सरकार द्वारा किए गए कामों की ‘इरादे नेक, काम अनेक’ नाम से एक बुकलेट भी दी गई। भाजपा ने बुकलेट में बताया है कि कोरोना काल में किस तरह गरीबों को मुफ्त राशन देकर केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी मुश्किलें कम की है। केंद्र सरकार के ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाना है। इसके साथ-साथ जून 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य सरकार की मुफ्त राशन योजना भी लॉन्च की है। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से उत्तर प्रदेश का कितना विकास हुआ इसकी एक बुकलेट भी दी गई।
हर लोकसभा क्षेत्र में मंत्रियों का होगा स्वागत
7 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी से पिछड़ी जाति की अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, दलित बिरादारी से कौशल किशोर, एसपी सिंह बघेल, भानू प्रताप वर्मा और ब्राह्मण बिरादरी से अजय मिश्रा टेनी को मंत्री बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में तय हुआ कि मॉनसूत्र सत्र समाप्त होते ही ये मंत्री प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। इस दौरान दिल्ली से संसदीय क्षेत्र के रास्ते में आने वाले हर लोकसभा क्षेत्र में मंत्रियों का परिचय, संवाद व स्वागत होगा।
यूपी में 80 लोकसभा, 403 विधानसभा सीट
बता दें कि नए मंत्रिमंडल में यूपी से सबसे ज्यादा 7 मंत्री बनाये गए हैं। राज्य में वर्ष 2022 की शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य के इन 7 मंत्रियों के चयन में जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन के साथ डैमेज कण्ट्रोल का भी ख्याल रखा गया। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट है जबकि 403 विधानसभा सीट हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved