लखनऊ (Lucknow)। भाजपा (BJP) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) के लिए 12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए बहोरन लाल मौर्य (Bahoran Lal Maurya) को अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि मौर्य भोजीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार 1996 और 2017 में विधानसभा के लिए चुने गए थे।
2022 के विधानसभा चुनावों में वह सपा के शाजिल इस्लाम से 9,400 से अधिक मतों के अंतर से चुनाव हार गए. 20 फरवरी को सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया था और कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए. इसके बाद सपा ने उन्हें (स्वामी प्रसाद मौर्य) उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया. हालांकि, ‘सनातन धर्म’ से जुड़ी उनकी टिप्पणियों को लेकर पार्टी के अंदर भारी विरोध हुआ, जिसके बाद उन्होंने सपा से नाता तोड़ लिया और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया।
12 जुलाई को होगा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधान परिषद उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 जून को जारी की गई थी. 2 जुलाई को नामांकन करने का आखिरी दिन है और 3 जुलाई को स्क्रूटनी होगी. 5 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नाम वापसी ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved