img-fluid

UP : BJP ने चौथी लिस्ट में भी ओबीसी-दलितों को किया शामिल, जानिए किस जाति को दिए कितने टिकट

January 22, 2022

लखनऊ। बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट में भी दलितों और अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों पर दिया जोर दिया है। पार्टी की नई लिस्ट के मुताबिक 85 उम्मीदवारों में से 49 इन्हीं दो वर्गों के हैं। 49 में से 30 कैंडिडेट तो अकेले ओबीसी समुदाय के हैं जबकि बाकि 19 टिकट दलित समुदाय के प्रत्याशियों को दिए गए है। उनमें भी ज्यादातर कोरी समुदाय के नेता हैं।

चुनाव लड़ने के लिए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की नौकरी छोड़ने वाले असिम अरुण को बीजेपी ने कन्नौज सदर की सुरक्षित सीट से टिकट दिया। भाजपा (BJP) ने शुक्रवार को जिन 85 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए, इनमें पिछले चुनाव में 73 सीटें जीती थीं जिनमें से चार विधायक पाला बदलकर समाजवादी पार्टी में चले गए। बाकी 69 विधायकों में पार्टी ने 56 को इस बार भी टिकट दिया है।


इन 85 की लिस्ट में अगड़ी जातियों के 29 उम्मीदवार तय किए गए हैं, उनमें 15 ठाकुर और 14 ब्राह्मण हैं। वहीं, चार वैश्य और तीन पंजाबियों को भी बीजेपी का टिकट दिया गया है। ओबीसी में भी सबसे ज्यादा 10 टिकट लोध समुदाय को गए है, उसके बाद कुर्मी को सात जबकि निषाद और यादव को एक-एक टिकट ही दिया गया है। बीजेपी ने 11 टिकट मौर्या, कुशवाहा और शाक्य जैसी जातियों में बाटे है।

बता दे कि इसके अलावा, बीजेपी ने पांच दलबदलु नेताओ को भी टिकट दिया है जिनमें दो कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से आने वाले नेता हैं- रायबरेली सदर से अदिति सिंह और हरचंदपुर से राकेश सिंह। इन दोनों ने भले ही हाल ही में कांग्रेस छोड़ा हो, लेकिन ये लंबे समय से बीजेपी का पक्ष लेते दिख रहे थे। राकेश के भाई दिनेश सिंह तो सोनिया गांधी के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दमदार ब्राह्मण चेहरा, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा विधायक रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (SP) से बीजेपी में आने वाले नितिन अग्रवाल एवं सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव को भी टिकट प्रदान किया गया है। नितिन पूर्व मंत्री और सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे हैं जबकि हरिओम, मुलायम सिंह यादव (Hariom, Mulayam Singh Yadav) के रिश्तेदार हैं।

कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना को कानपुर की महाराजपुर सीट से बीजेपी ने फिर प्रत्याशी बनाया है जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, मन्नू कोरी और रणवेंद्र सिंह ‘धुन्नी’ (Yogi Adityanath government, Minister of State Neelima Katiyar, Mannu Kori, Ranvendra Singh ‘Dhunni’) को भी पार्टी का टिकट मिला है। तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा के सपा में जाने के बाद बीजेपी ने सलोन कुशवाहा को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

Share:

सर्दियों में सेहत के लिए वरदान समान है सोंठ, इस तरह सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदें

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली. सूखे अदरक (Dry Ginger) को सोंठ भी कहा जाता है और इसे सुंथा, सूंठ, शुंति नाम से भी जाना जाता है. सर्दियों में सोंठ काफी फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में ठंड लगने के कारण कई बार लोगों को कफ, खांसी आदि का सामना करना पड़ता है ऐसे में इन समस्याओं से बचने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved