बिजनौर (Bijnor) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी (Wife) ने देवर (brother-in-law) और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी. बताया जाता है कि महिला का उसके देवर के साथ प्रेम-प्रसंग (love affairs) था, लेकिन उसका पति इसको लेकर विरोध करता था. साथ ही आए दिन इसको लेकर महिला की पिटाई भी करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में हत्या की बात भी आरोपियों ने कबूल ली है.
दोस्त के साथ घर में घुसकर मारी गोली
पुलिस के मुताबिक थाना नहटौर पर 1 जुलाई मृतक रानू के पिता शीशराम ने तहरीर दी. जिसमें उसने कहा कि बेटा रानू अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे में घुसकर रानू को गोली मार दी. जिससे रानू की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और दो आरोपियों विक्की और सागर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने सच्चाई बता दी.
हत्या से पहले मृतक के पिता को पिलाई शराब
हत्या के संबंध में जानकारी देते हुए आरोपी विक्की ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरी अपने ताऊ शीशराम के बेटे रानू की पत्नी से मित्रता हो गई थी और हम आपस में बात करते थे. रानू की पत्नी ने मुझे बताया कि रानू उसके साथ मारपीट करता है और उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी है. तुम रानू को रास्ते से हटा दो तो हमारा काम भी आसान हो जाएगा और हम बदनामी से भी बच जाएंगे.
ऐसे में मैंने रानू को रास्ते से हटाने के लिये अपने मित्र सागर को सारी बात बतायी और योजना बनाई कि जब रानू की पत्नी अपने मायके चली जायेगी तो हम घटना को मिलकर अंजाम देंगे. वहीं, जब उसकी पत्नी मायके चली गई तो मैंने सागर के साथ रानू के पिता को शराब पिला दी. शराब पीने के बाद रानू के पिता सो गए. जिसके बाद मैंने सागर को तमंचा लोड करके दिया और उसने रानू को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved