• img-fluid

    UP: संभल से सपा सांसद बर्क पर बिजली चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना

  • December 20, 2024

    संभल. यूपी (UP) के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद (SP MP)  जिया उर रहमान बर्क (Zia ur Rehman Burke) पर बिजली विभाग (Electricity Department) ने 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया (fine of 1 crore 91 lakh) हैं. सांसद बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है, बिजली विभाग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं, सपा सांसद बर्क के घर की बिजली भी आज काट दी गई है. सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है. बिजली विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा, नोटिस पर रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी. इस बात की पुष्टि SDO संतोष त्रिपाठी ने की है.

    संभल में गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर पहुंची थी और जांच पड़ताल की. ये कार्रवाई बिजली चेकिंग और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई. सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं. बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. सांसद के घर में बिजली बिल में रीडिंग जीरो है.


    बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है. इस धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज हो गया है. उन्होंने अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी.

    सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज
    बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज FIR में कहा गया है कि विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट है कि मीटर को बायपास करके और अवैध रूप से बिजली का उपयोग करके बिजली चोरी की गई है, सांसद बर्क पर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने कहा कि उनके पिता ममलुकुर रहमान बर्क पर भी उनके घर पर बिजली विभाग के निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

    बिजली विभाग की टीम ने सपा सांसद के घर जांच की
    पुलिस अधीक्षक (संभल) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच करने वाले बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के सांसद के पिता के घर गए और वहां बिजली उपकरणों की जांच की, उन्होंने कहा कि इस दौरान ममलुकुर रहमान बर्क ने इंजीनियर वीके गंगल और अजय कुमार शर्मा को गाली दी, सरकारी काम में बाधा डाली और कहा कि ‘सरकार बदलने पर देख लेने की बात कही’. इस घटना का बिजली विभाग ने अधिकारियों ने वीडियो बना लिया है.

    Share:

    Rajasthan: जयपुर में CNG और LPG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, कई गाडिय़ों में भी लगी आग

    Fri Dec 20 , 2024
    जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved