एटा (Etah )। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah ) के थाना पिलुआ (Thana Pilua) के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे स्कॉर्पियो कार (scorpio car) कबाड़ी की दुकान (junk shop) में घुस गई। तेज रफ्तार होने के चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत (Three people died on the spot) हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। दो लोगों को गंभीर हालत (two people in serious condition) में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम और पते अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। कार में सवार घायल बोलने की स्थिति में नहीं हैं, इसके चलते स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved