• img-fluid

    UP : देवर से प्रेम प्रसंग के चलते भाभी हुई प्रेग्नेंट, मंदिर में रचाई शादी, बड़ा भाई बना बाराती

  • July 28, 2024

    जौनपुर (Jaunpur) । यूपी (UP) के जौनपुर में एक अनोखी शादी (Marriage) का मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने अपनी पत्नी की शादी अपने छोटे भाई से करवा दी। दरअसल, भाभी और देवर (Bhabhi and Devar) में प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा था। भाभी प्रेग्नेंट (Pregnant) हो गई थी और पति ने साथ रहने से मना कर दिया था। ऐसे में प्रेमी देवर ने अपनी सगी भाभी से गुरुवार को कोर्ट में शादी करने के बाद जोगीबीर बाबा मंदिर पर आकर हिन्दू रीति रिवाज से सिंदूर डालकर सात फेरे भी लिया।


    गांव निवासी शिरोमणि गौतम के बड़े लड़के बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा क्षेत्र के पल्हामऊ गांव की निवासी सीमा गौतम से 26 मई 2023 को हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ हुई थी। भाभी का अपने देवर सुंदर गौतम से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद दोनों का मिलना जुलना ज्यादा हो गया। बहादुर गौतम को अपनी पत्नी व अपने छोटे भाई के अवैध संबंध के बारे जानकारी हो गई। परन्तु परिवार वालों के समझाने पर मामला कुछ दिन तक शांत रहा। लेकिन जब बहादुर गौतम को जब पता चला कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है तो वो उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया।

    बहादुर ने आरोप लगाया कि ये हमारा बच्चा नहीं है। ये हमारे छोटे भाई सुंदर गौतम का है। धीरे धीरे ये बात परिवार के साथ-साथ गांव व रिश्तेदारों में फैल गई। गुरुवार को परिवार के लोग व रिश्तेदार कोर्ट में जाकर सुंदर तथा सीमा का कोर्ट मैरिज करवा दिए। इसके बाद प्रसिद्ध जोगीबीर बाबा मंदिर पर आकर कर सात फेरे लेकर शादी करके सुंदर गौतम सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर गया। शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही।

    Share:

    सभी धर्मों से ऊपर है यह कानून; चाइल्ड मैरिज एक्ट पर केरल HC ने कही बड़ी बात

    Sun Jul 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। केरल हाइकोर्ट (Kerala High Court)ने एक महत्वपूर्ण मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि बाल विवाह विरोधी नियम 2006(Anti-Child Marriage Act 2006), बिना किसी धार्मिक भेदभाव(any religious discrimination) के समान रूप से सभी भारतीयों के ऊपर लागू है। जस्टिस पी वी कुन्निकृष्णणन ने यह भी साफ किया कि यह मुस्लिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved