उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) से पहले राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) भी पार्टी में जान फूंकने की पूरी कोशिश कर रही है। यूपी जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भले ही उम्दा नहीं रहा हो लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वर्चुअल माध्यम से कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) और गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष, जिला- शहर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल रहे।
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावों में कार्यकर्ताओं को प्रमुखता मिलेगी और टिकट बंटवारे में उनसे राय ली जाएगी। झांसी के शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठित और मजबूत होकर चुनाव की तैयारी करें। प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं लोगों के पास गैस सिलेंडर भरवाने तक के पैसे नहीं हैं।
बता दें कि कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर जोन वाइज आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, जिला- शहर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर में सोशल मीडिया और बूथ निर्माण की ट्रेनिंग पर फोकस किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved