img-fluid

भारत में इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक बना उत्तर प्रदेश

July 25, 2021


लखनऊ। देश में इथेनॉल (Ethanol) के सबसे बड़े उत्पादक (Largest producer) के रूप में उत्तर प्रदेश (UP) का नाम पहले नंबर (No. 1) पर आया है। राज्य भर में स्थापित 54 डिस्टिलरी (54 Distillery) द्वारा कुल 58 करोड़ लीटर इथेनॉल (58 crore liters of ethanol) का उत्पादन (Production) किया गया है।


सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य ने वर्ष 2020-21 में 58 करोड़ लीटर इथेनॉल का निर्माण किया है, जो कि एक विलायक है। पर्यावरणीय उद्देश्यों के लिए अनिवार्य रूप से इसे पेट्रोल के साथ मिलाया जाता है।
किसानों को बड़ी राहत देते हुए इथेनॉल की बिक्री से गन्ना किसानों के खातों में 864 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया।
पेट्रोल में इथेनॉल मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के कुल 75.58 मिलियन डॉलर की बचत करने में सक्षम रही है, जिससे कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में अर्थव्यवस्था को काफी राहत पहुंची है।

इथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल के साथ मिलाया जाता है और वाहनों में ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है। पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड प्रदूषण 35 फीसदी तक कम हो सकती है।
गौरतलब है कि चीनी मिलों और अन्य इकाइयों की भट्टियों ने रिकॉर्ड 1.77 करोड़ लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया था, जिसकी आपूर्ति न केवल राज्य के भीतर, बल्कि अन्य राज्यों में भी की गई थी।

Share:

कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी, वाघा सीमा से घुसपैठ की थी : पुलिस

Sun Jul 25 , 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक 2018 में वाघा सीमा (Wagah border) के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) में घुस गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को आतंकी मारा गया(Terrorist killed) । पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved