• img-fluid

    जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, यूरिनल इंफेक्शन की दिक्‍कत, ICU में होगी सर्जरी

  • March 26, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । यूपी (UP) की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की मानें तो मुख्तार का इलाज मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है.

    हालांकि मुख्तार की तबीयत को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन की ओर से पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. दो दिन पहले ही मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया था.

    सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार बीते तीन दिनों से यूरिनल इंफेक्शन से परेशान था. उसे रात में एक बजे मुख्तार अंसारी को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टर्स ने शुरुआती जांच के बाद सर्जरी रिकमेंड की थी, जिसके बाद मुख्तार को सर्जिकल इंटरवेंशन के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

    मुख्तार ने जेल में स्लो पॉइजन देने का लगाया था आरोप
    इससे पहले मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे जेल में स्लो पॉइजन दिया गया है. 21 मार्च को जब बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट में चर्चित एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी थी तो उसके वकील ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था कि 19 मार्च की रात में मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया है, जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई है. ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा और बहुत घबराहट हो रही है. कृपया मेरा सही से डाक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दें. 40 दिन पहले भी मुझे विषाक्त प्रदार्थ मिलाकर दिया गया था.


    डॉक्टरों का पैनल पहुंचा था जेल
    इसके बाद कोर्ट ने मुख्तार के चेकअप के लिए दो डॉक्टरों के पैनल की टीम जेल पहुंची थी, इसमें एक फिजिशियन और एक ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल थे. टीम ने चेकअप के बाद ब्लड टेस्ट कराया. वहीं रिपोर्ट आने पर कब्ज और दर्द की कुछ दवाइयां भी दी थी.

    डॉक्टरों ने जेल प्रशासन को बताया कि रोजा रहने के कारण ऐसा हो रहा है. भूख के बाद अचानक ओवरफीडिंग की वजह से मुख्तार को दिक्कत हो रही है. फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है. जेल प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट को भेजी गई.

    जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया था आरोप
    वहीं बांदा जेल के सुपरिटेंडेंट ने मुख्तार अंसारी के स्लो पॉइजन देने के आरोपों को खारिज कर दिया था. प्रशासन ने बताया कि पहले एक सिपाही और फिर डिप्टी जेलर खाना खाता है, उसके बाद मुख्तार को दिया जाता है. जेल के 900 बंदी भी यही खाना खाते हैं. ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं. सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो CCTV के साथ-साथ सिविल और PAC का कड़ा पहरा है. मैं खुद निगरानी करता हूं.

    Share:

    दुनिया को 92 अरबपति देना वाला भारत का यह शहर फिर से टॉपर, चीन ने खोया अपना रुतबा

    Tue Mar 26 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । मायानगरी मुंबई (Mumbai)सात साल बाद फिर से अपना खोया रुतबा (lost status)हासिल कर ली है। अरबपतियों के शहर (city of billionaires)के रूप में अब मुंबई एशिया (Mumbai Asia)में नंबर वन है। जबकि, न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में मुंबई अब दुनिया में तीसरे स्थान पर है। न्यूयॉर्क 119 अरबपतियों वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved