img-fluid

यूपी : बहराइच में युवक ने बाइक की चाभी न देने पर पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

August 20, 2024

बहराइच । यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक देर रात बाइक की चाभी (bike key) न दिए जाने पर एक युवक (young man) ने पेट्रोल (Petrol) शरीर पर डालकर आग लगा ली। जिससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने कंबल डालकर आग बुझाई। तब तक लगभग 60 फीसदी शरीर झुलस गया। गंभीरावस्था में उसे शनिवार देर रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।


ये घटना फखरपुर थाने के अलीनगर गांव का है। आशाराम का 18 साल का बेटा शनिवार शाम छह बजे बाइक से बाहर निकला। वह रात दस बजे घर पहुंचा। फ्रेश होने पर उसे भाभी सुग्गा ने खाना करने को कहा, तो उसने फिर कही जाने को बाइक की चाबी मांगी। कहां जाना है पूछे जाने पर कहा कि कही बाइक लड़ा कर मर जाना है। भाभी ने चाबी न देकर खाना करने को कहा। जिस पर पप्पू ने बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाल कर शरीर पर डाल लिया। जब तक उसकी भाभी कुछ समझ पाती तब तक वह शरीर में आग लगा चुका था।

भाभी के शोर पर आसपास के लोग दौड़े। कम्बल डालकर आग बुझाई। तब तक वह 60 फीसदी झुलस चुका था। उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से मंगवाकर फखरपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरे दिन भी झुलसे किशोर की हालत नाजुक बनी हुई है। किशोर की लालापुरवा गांव से किसी किशोरी से शादी को रिश्ते को लेकर परिजन बातचीत चला. रहे थे। एसएचओ अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि थाने में ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।

Share:

अमेरिका और रूस में एक बार फिर शुरू होगी परमाणु हथियारों की होड़, जानें क्या होगा अंजाम

Tue Aug 20 , 2024
वॉशिंगटन/मॉस्को: दुनिया (World) में परमाणु हथियारों (nuclear arms) का 90% जखीरा अमेरिका (America) और रूस (Russia) के पास है। साल 2010 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका नाम है- New START Treaty। इसमें START का मतलब है न्यू स्ट्रैटजिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved