• img-fluid

    UP ATS का खुलासा: मरियम खान नाम से फर्जी आईडी बनाकर PUBG गेम खेला करती थी सीमा हैदर

  • July 21, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider came to India from Pakistan) को लेकर अब एक और नई जानकारी सामने आई है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कभी भी अपनी पहचान सीमा हैदर नाम से सोशल मीडिया पर उजागर नहीं की थी।

    सूत्रों के मुताबिक़ सीमा ने बताया कि वो जब भी पब्जी गेम खेलती थी तो उसने अलग नाम से अपनी आईडी बनाई हुई थी ताकि उसकी पहचान उजागर ना हो सके और वो नाम था मरियम खान. क्योंकि सीमा ने दावा किया कि उसे डर था कि पाकिस्तान में इस तरह से पहचान हो जाने के बाद उसके साथ बुरा बर्ताव हो सकता है।

    सीमा ने बताया कि उसके कुछ जानकार ने सलाह दी थी कि वह मरियम खान नाम से ही अपनी आईडी का इस्तेमाल करे. यूपी एटीएस की पूछताछ में सीमा ने बताया कि वह रात 9 बजे के बाद देर रात तक पब्जी गेम खेला करती थी. जिसके बाद पब्जी खेलने के दौरान ही उसकी मुलाकात एक दिन सचिन से हो गई. हालांकि शुरुआती दौर में सचिन भी मरियम खान नाम की आईडी से इंप्रेस हुआ था। उसके बाद उन दोनों ने मिलकर पब्जी गेम में पार्टनरशिप की और उसके बाद इस खेल को खेलते-खेलते दोनों के बीच में दोस्ती हो गई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला।



    हालांकि इसके अलावा भी जांच एजेंसियां दूसरे नाम की आईडी को भी चेक कर रही हैं ताकि जांच आगे बढ़ सके. वहीं सीमा हैदर के खिलाफ अब तक जासूसी के सबूत नहीं मिलने की जानकारी यूपी पुलिस भले ही दे रही हो लेकिन जांच का दायरा अभी भी सीमा और सचिन के इर्द गिर्द बना हुआ है. बता दें कि यूपी एटीएस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि अभी सीमा हैदर को क्लीन चिट नहीं दिया गया है वहीं यूपी एटीएस ने अपनी रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को सौंप दिया है।

    Share:

    विधवा और दिव्यांग बहनों को नहीं मिल रहा लाड़ली बहना का लाभ

    Fri Jul 21 , 2023
    – अधिकारी और कर्मचारियों ने लौटाया खाली हाथ, 85 में से 20 हजार लाभार्थी – हक के पैसों को ही बता दिया लाड़ली खाता , 400 रुपए ही नसीब हुए इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे । शहर की 80 हजार विधवा, लगभग 5 हजार से अधिक दिव्यांग (Divyang) लाड़लियों को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved