लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एटीएस (UP ATS) लगातार आतंकियों के प्लान का भंडाफोड़ कर रही है। यूपी एटीएस ने सहारनपुर (Saharanpur) से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है।
बता दें यूपी एटीएस ने सहारनपुर (Saharanpur) से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़े मोहम्मद नदीम ने यूपी एटीएस की नींद उड़ा दी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले उसका पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर देने के लिए एटीएस की टीमें हर इनपुट के पीछे भाग रही हैं।
उसके सभी संभावित सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है। नदीम के अलावा आजमगढ़ से गिरफ्तार किए गए सबाउद्दीन आजमी को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए एटीएस 16 अगस्त को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देगी।
इस एटीएसने नदीम और सबाउद्दीन से प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अपनी पड़ताल तेज कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी तरह की अनहोनी रोकने के उद्देश्य से हर सूचना का सत्यापन कराया जा रहा है। गहन पूछताछ और सभी संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दोनों को कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए 16 अगस्त को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। दोनों से एटीएस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी। इस बीच उनके मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जरूरी सूचनाएं हासिल की जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved