img-fluid

यूपी एटीएस ने तीन और आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

July 14, 2021


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ता (UP ATS) ने अलकायदा से जुड़े तीन और आतंकवादियों (Three more terrorists) को बुधवार को गिरफ्तार (Arrests) कर लिया है। ये तीनों लखनऊ (Lucknow) के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार हुए आतंकियों के नाम शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मुईद है।


यूपी एटीएस ने जारी बयान में बताया है कि 11 जुलाई को एटीएस ऑपरेशन में अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकियों मिन्हाज और मुशीरुद्द को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट के आदेशानुसार 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही थी।
एटीएस को मिनहाज और मशीरुद्दीन से पूछताछ में इन तीनों के बारे में जानकारी मिली है। तीनों अभियुक्त अलकायदा से जुड़े अंसार गजवा उल हिंद के सदस्य हैं। एटीएस ने बुधवार सुबह वजीरगंज जनता नगर निवासी शकील को बुद्धा पार्क के पास से दबोचा था।

एटीएस के अधिकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों से शकील की तलाश की जा रही थी। उसकी तलाश में लखनऊ के कई इलाकों में दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बुधवार को सुबह शकील की लोकेशन वजीरगंज इलाके में मिली। पेशे से ई रिक्शा चालक शकील को एटीएस की टीम ने बुद्धा पार्क के पास दबोच लिया। एटीएस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सीधे मुख्यालय लेकर चली गई। एटीएस की एक टीम उसके मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है। वहीं, उसके ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Share:

राजस्थान में जाली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Wed Jul 14 , 2021
जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan police) के विशेष अभियान समूह (SOG) ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया (2 arrested) और उनके पास से 5,80,000 रुपये के नकली नोट (Fake currency) बरामद किए हैं। एसओजी ने एक फैक्ट्री को भी जब्त कर लिया जो एक विला से चलाए जा रहे नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved