लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) सचिवालय (Secretariat) में कार्यरत कर्मचारियों (Employees) को जीन्स टी-शर्ट (Jeans-t-shirts) पहनने (Wearing) पर रोक (Banned) लगा दी है।
विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है। इस जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि अब सभी कर्मचारी तथा सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही पोशाक पहनेंगे। यह निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अब जींस तथा टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के लिए है। अब किसी को भी जींस तथा टी-शर्ट या अन्य कैजुअल परिधान पहनकर सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved