img-fluid

UP Assembly Elections: अमित शाह बना रहे UP प्‍लान , विरोधी हो सकते हैं बैचेन

November 08, 2021

उत्‍तरप्रदेश (UP) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। यूपी में सत्‍ताप्रमुख बीजेपी ने भी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है यूपी चुनाव की पूरी जिम्‍मेदारी कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) खुद संभालने जा रहे हैं।



बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लोक सभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और चुनावी समीक्षा बैठक करेंगे। अमित शाह यूपी की सभी 403 सीटों के प्रभारी, बीजेपी के सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ मीटिंग करेंगे। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
विदित हो कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है और इसे सपा का गढ़ माना जाता है। 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा था।


गौरतलब है कि साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 384 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 39.67 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था, वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटें और 22.23 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से समझौता कर 311 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि सहयोगी कांग्रेस ने 114 सीटों पर किस्मत आजमाया था. चुनाव में सपा को केवल 47 सीटें ही मिलीं और उसको 21.82 फीसदी वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस केवल 7 सीटें ही जीत पाई थी और उसे 6.25 फीसद वोट मिले थे। इस सभी पार्टी अपने वोट स्‍तर को बढ़ाने पर काम कर रही है।

Share:

अमेरिका को ताकत दिखाने चीन तेजी से बढ़ा रहा है अपने परमाणु हथियारों का जखीरा

Mon Nov 8 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (US Defense Ministry) की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन (China) बड़ी तेजी के साथ अपने परमाणु हथियारों का जखीरा(increasing stock of nuclear weapons) बढ़ाने में लगा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल उसके पास अनुमानित तौर पर 200 से कम परमाणु हथियार (nuclear weapons) हैं जो अगले सात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved