मैनपुरी । मैनपुरी (Mainpuri) के करहल विधानसभा (Karhal Assembly) के उपचुनाव (By-elections) को लेकर सैफई परिवार की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहां कि करहल में उनका भतीजा (Nephew) चुनाव लड़ रहा है। करहल में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा नेतृत्व ने अभी उनसे नहीं कहा है। यदि नेतृत्व कहेगा तो वह करहल में भी पार्टी के लिए प्रचार करने जाएंगी। अपर्णा का बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा और सपा के बीच करहल में कांटे का मुकाबला चल रहा है।
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अपर्णा यादव से पूछा गया कि वह करहल में भाजपा प्रत्याशी बन सकती थी। उन्होंने वहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ा। तो उन्होंने कहा कि करहल में तो उनका भतीजा तेजप्रताप चुनाव लड़ रहा है। करहल में भाजपा के उम्मीदवार उनके जीजाजी हैं। जहां तक चुनाव प्रचार का सवाल है तो पार्टी ने अभी उनसे वहां चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं कहा है। यदि प्रचार के लिए कहा जाएगा तो वहां भी वह चुनाव प्रचार करने जाएंगी। उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि ससुराल के लिए भी तो जो दायित्व होते हैं वह निभाने पड़ते हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है और इस समय भाजपा में है।
अपर्णा यादव से हुई बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग अपर्णा को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। करहल में सपा ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है और भाजपा ने सैफई परिवार के दामाद ओर सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह यादव को मैदान में उतारा है। सैफई परिवार और अनुजेश के बीच शब्दों के बाद लंबे समय से चल रहे हैं। अब चुनाव रोचक दौर में आ चुका है। ऐसे में अपर्णा यादव भाजपा के पक्ष में प्रचार करने आई तो यह चुनाव और भी रोचक हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved