लखनऊ । यूपी (UP) की राजनीति में अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के नाराज होने की खबरें हैं. इस बीच, सोमवार को उन्होंने अपने पति प्रतीक यादव (Prateek Yadav) के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. दोनों ने काफी देर तक बातचीत की. हालांकि, क्या बातचीत हुई, ये अभी साफ नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि अपर्णा को यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद मंजूर नहीं है. इसे लेकर सरकार और संगठन की तरफ से मान-मनोव्वल की कोशिशें की जा रही हैं. अपर्णा ने दो साल पहले बीजेपी जॉइन की थी.
अपर्णा, सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. वे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. हाल ही में 3 सितंबर को यूपी सरकार ने आधिकारिक सूचना जारी की और अपर्णा को राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. खबरें आईं कि अपर्णा पार्टी से नाराज हैं और उपाध्यक्ष पद स्वीकारने का तैयार नहीं हैं. इस पद को उनके कद के अनुरूप नहीं माना जा रहा है. हालांकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया. कयास इसलिए लगाए गए, क्योंकि आयोग के पैनल में शामिल अन्य सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया, लेकिन अपर्णा ने अब तक जॉइन नहीं किया है.
अपर्णा को मनाने के लिए भी पहुंचे थे योगी सरकार के मंत्री
इस बीच, योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह भी अपर्णा यादव से मिलने उनके घर पहुंचे. दोनों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक, दयाशंकर ने अपर्णा यादव को आश्वासन दिया कि वे इस मसले को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे. फिर खबर आई कि अपर्णा ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है. नाराजगी के बीच इस मुलाकात पर भी कयासबाजी होने लगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचीं अपर्णा यादव
अब सोमवार को अपर्णा और उनके पति प्रतीक यादव लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. यहां काफी देर तक बातचीत हुई. इस मुलाकात को नाराजगी की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी ने अपने पति प्रतीक यादव जी के साथ शिष्टाचार भेंट की.
क्या मान गईं अपर्णा यादव?
इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव मान गई हैं. CM योगी आदित्यनाथ ऑफिस के एक्स हैंडल पर अपर्णा को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बताकर संबोधित किया गया है.
इससे पहले अपर्णा यादव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से बात की थी. सूत्रों का कहना था कि अपर्णा ने इस बातचीत में चौधरी के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी ने अपने पति श्री प्रतीक यादव जी के साथ शिष्टाचार भेंट की।@aparnabisht7 pic.twitter.com/E7YMnR24Mg
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 9, 2024
हालांकि चौधरी ने उन्हें सलाह दी थी कि वे पद स्वीकार कर लें क्योंकि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता है. इसके बावजूद अपर्णा ने यह पद अब तक स्वीकार नहीं किया. इतना ही नहीं, लखनऊ में अपर्णा के सम्मान में कई जगह स्वागत के पोस्टर लगाए गए, लेकिन उन्होंने किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं की और न ही किसी बधाई संदेश का जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अब तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सूत्रों का यह भी कहना है कि अपर्णा यादव ने शुक्रवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मुद्दे पर बातचीत की, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है.
अपर्णा ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गई थीं. उसके बाद वे जनवरी 2022 में बीजेपी में शामिल हो गईं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved