लखनऊ (Lucknow) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानि शनिवार को ललितपुर और बांदा (Lalitpur and Banda) में चुनावी जनसभाओं (Election Rally) को संबोधित करेंगे। वह अमेठी (Amethi) में रोड-शो (Road Show) भी करेंगे। अमित शाह सुबह 11.30 बजे तुवन मंदिर का मैदान, ललितपुर में आयोजित झांसी लोकसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 बजे जीआईसी मैदान बांदा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 से अमेठी के रामलीला मैदान से देवीपाटन मंदिर तक रोड-शो करेंगे। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ शनिवार को सुबह हरैया, बस्ती में तथा शाम को मडियांव थाने के पास लखनऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को अयोध्या में पार्टी का प्रचार करेंगे। वह मिल्कीपुर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में वोट मांगेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को फिर आजमगढ़ में होंगे। वह एक ही दिन में दो जनसभाएं करेंगे। उधर, 22 मई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं करेंगे। 25 मई को मतदान से पहले जिले में बड़े नेताओं की कई रैलियां होंगी।
सीपीपीआरआई के निदेशक सस्पेंड, विजिलेंस जांच के बाद बड़ी कार्रवाई
सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीपीआरआई) के निदेशक को यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में राष्ट्रपति की संस्तुति के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह बड़ी कार्रवाई विजिलेंस की चल रही जांच के बाद भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उप सचिव (विजिलेंस) राज किशन वत्स की ओर से की गई है। कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मची है।
एल्विश केस में ED ने दो लोगों से की पूछताछ, गौरव से मांगे और सबूत
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश यादव के विरुद्ध दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार को दो लोगों से पूछताछ की। विनय यादव और ईश्वर यादव नाम के ये दोनों व्यक्ति एल्विश केस से जुड़े हैं। ईडी इन दोनों के जरिये एल्विश पर लगे आरोपों और रेव पार्टियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इन 3 सालों में नियुक्त शिक्षकों को राहत, नौकरी बचने की उम्मीद जगी
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में वर्ष 1993 से 1996 के बीच विभिन्न प्रबंधकीय कॉलेजों में नियुक्त अध्यापकों का विनियमितीकरण से इनकार करने के क्षेत्र स्तरीय कमेटी के विभिन्न आदेश खारिज कर दिए हैं। न्यायालय ने कहा है कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों या कॉलेजों के सम्बंधित मैनेजमेंट से याची अध्यापकों के रिकॉर्ड मंगाकर सुनवाई का पूरा मौका देते हुए नियमानुसार विनियमितीकरण पर निर्णय लिया जाए।
आज शाम थम जाएगा 7वें चरण का प्रचार, 20 को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को थम जाएगा। इन 14 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। यह सीटें हैं-मोहनलालगंज (सु.), लखनऊ,रायबरेली, अमेठी, जालौन (सु.), झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सु.), बाराबंकी (सु.), फैजाबाद, कैसरगंज और-गोण्डा शामिल हैं। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीटें सुरक्षित हैं।
5 वें चरण में रायबरेली-अमेठी समेत 4 सीटों पर लगी कांग्रेस की प्रतिष्ठा
छठे चरण में 25 मई को होने वाले चुनाव में यूपी की मात्र एक सीट पर कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। सपा के साथ गठबंधन में इस चरण में कांग्रेस को एकमात्र इलाहाबाद (प्रयागराज) सीट मिली है, जहां से कुंवर उज्जवल रमण सिंह उसके उम्मीदवार हैं। कुंवर उज्जवल रमण सिंह को भी सपा की सहमति से कांग्रेस में शामिल कराकर टिकट दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved