लखनऊ (Lucknow)। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) से किनारा कर सकते हैं। इसकी वजह सीटों पर समझौता (Agreement on seats) तय न होना बताया जा रहा है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच सोमवार को सीटों पर अंतिम निर्णय हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तभी अखिलेश रायबरेली (Rae Bareli) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा में शामिल होंगे।
मालूम रहे कि सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए न्याय यात्रा में अमेठी या रायबरेली में शामिल होने का एलान किया था।
यात्रा सोमवार को अमेठी और मंगलवार को रायबरेली में रहेगी। अखिलेश का सोमवार को अमेठी जाने का कार्यक्रम नहीं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रायबरेली में भी वह इस न्याय यात्रा में शामिल होंगे, इसकी भी कोई तैयारी नहीं की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved