img-fluid

UP : संभल में हिंसा के बाद अब चौंकाने वाला खुलासा, मौके से बरामद कारतूस निकले पाकिस्तानी

December 04, 2024

संभल । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal district) में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच के दौरान जमीन में दबे कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं. इन कारतूसों में से एक पर ‘POF’ (पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) और दूसरे पर ‘FN STAR’ लिखा पाया गया. इस मामले को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि यह 9 एमएम की गोलियां हैं. इसके अलावा मौके से 12 बोर और 32 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं.

संभल हिंसा मामले में घटनास्थल से पाकिस्तानी गोलियां बरामद होने के बाद एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को हुई घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान जमीन में दबे हुए कुछ खोखे बरामद हुए हैं.


एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और नगर निगम को एक फायर किया हुआ पीओएफ 9 एमएम 68-26, एक एफएन स्टार केस मिला है, जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है. एक मेड इन यूएसए 12 एमएम बोर का कारतूस मिला है. इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है. कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं. यह जांच और तलाशी जारी रहेगी. यह एक संवेदनशील मामला है. हम घटना के फुटेज में दिखाई देने वाले व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं.

एक खोखे पर POF यानी पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री लिखा हुआ है और एक खोखे पर FN स्टार लिखा है, जोकि दोनों 9 MM के हैं. इसके अलावा मौके से दो 12 बोर और 32 बोर के खोखे भी बरामद हुए हैं. यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी जांच के लिए अन्य एजेंसी की भी मदद ली जाएगी. NIA की भी मदद ली जाएगी. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि संभल में पिछले दिनों में कई बार एनआईए के छापे पड़े हैं.

संभल के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है और समय-समय पर पूछताछ के लिए भी ले जाया गया है. कुछ लोगों के द्वारा आर्म्स की भी स्मगलिंग कराई जाती है. इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच पड़ताल करेगी.

पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसे साजिश के नजरिए से देखा जा रहा है. जांच में अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भूमिका अहम होगी.

पुलिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि 24 नवंबर की घटना में बड़ी साजिश हो सकती है. इस मामले में आर्म्स स्मगलिंग और आतंकवाद के संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी. पुलिस ने कहा कि खोखों को जांच के लिए भेज दिया है, साथ ही एनआईए और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा. घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है.

सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक संभल का दौरा न करें. इस संबंध में उन्हें मैसेज भेजा गया है. उन्हें संभल में 138 बीएनएस लागू होने के बारे में भी बता दिया गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे पर एसपी ने कहा कि यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें.

Share:

कृष्णा-गोविंदा की लड़ाई पर टीना बोलीं- अगर मेरा मुंह खुला तो स्टोरी बन जाएगी

Wed Dec 4 , 2024
मुंबई। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Govinda and Krishna Abhishek) के बीच की लड़ाई सालों बाद अब खत्म हुई है। हाल ही में गोविंदा जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए तब कृष्णा (Krishna Abhishek) ने अपने मामा को गले लगाकर कहा कि आज मेरा वनवास खत्म हो गया है। हालांकि गोविंदा की पत्नी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved