• img-fluid

    UP: 100 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में 10 संस्थानों पर एक्शन, 18 के खिलाफ FIR दर्ज

  • April 02, 2023

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 10 शिक्षण संस्थानों में फर्जी कागजातों के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप मामले में केस दर्ज किया गया है. इस एफआईआर में दस संस्थान के प्रबंधन समेत 18 लोग नामजद और दर्जन भर से ज्यादा लोग अज्ञात में दर्ज हैं. हालांकि, ये एक्शन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बीते फरवरी के महीनें हुई जांच में मिली गड़बड़ी पर किया गया है. जहां बच्चों से बुजुर्गों तक के नाम पर एकाउंट खोलकर स्कॉलरशिप हड़पी गई थी.

    दरअसल, स्कॉलरशिप में हुए घोटाले पर मिली शिकायत में बताया गया है कि इन 10 संस्थानों ने फर्जी नामों से बैंक एजेंट की सहायता से 3000 हजार खाते खोले. इनमें से कई खाताधारक ऐसे भी है, जिन्हें खाता खुलने तक की जानकारी तक नहीं है. वहीं,इन खातों में पहुंची स्कॉलरशिप का पैसा अलग-अलग लोगों को भेजी गई. जानकारी के अनुसार, एजेंट खाता खुलवाकर इंटरनेट बैकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड संस्थानों को उपलब्ध कराते थे, जिसकी मदद से इस वारदात को अंजाम दिया जाता था.

    जानिए कौन-कौन से कॉलेजों के खिलाफ दर्ज हुई FIR?
    बता दें कि, 10 कॉलेजों में विभिन्न योजनाओं से दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिकुलेशन स्कॉलरशिप का डेटा फर्जी कागजातों को तैयार कर हड़पा गया है. जिनमें से ये 10 कॉलेज है, जिनके नाम है एस एस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मानपुर लखनऊ ,ऑरेगॉन एजुकेशनल सोसायटी लखनऊ, हाईजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनऊ, हाइजिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी लखनऊ, लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन डॉक्टर,श्री ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फर्रुखाबाद , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई, आर पी पी इंटर कॉलेज भटाई हरदोई, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई और जगदीश प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज हरदोई है.


    वहीं, जांच-पड़ताल के दौरान इन सभी कॉलेजों में 4 से भी पाया गया कि शिक्षण संस्थानों ने अपने कर्मचारियों और अज्ञात फर्जी लोगों के नाम के छात्रों की स्कॉलरशिप की रकम हड़प ली गई है. जांच में पाया गया कि कुछ बैंक खाते खोले गए वह नाबालिग वह बुजुर्ग लोगों के हैं जो की पात्रता की कैटागिरी में भी नहीं आते हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिनको उनके नाम से खाता खोले जाने की सूचना भी नहीं है. इन सभी खाते से रकम का भुगतान कुछ लोगों को ही भेजा गया है.

    • इन खातों में भेजी गई रकम?
    • सुशील कुमार यादव फार्मेसी फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • सुहाग देवी पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • अवधेश कुमार पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • महावीर मोदी झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • मोहम्मद आरिफ झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • रीता कुमारी बिहार बैंक लिमिटेड
    • ओंकार सिंह उत्तर प्रदेश बैंक लिमिटेड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
    • लीला कुमारी झारखंड लिमिटेड एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
    • सुशीला कुमारी पेमेंट बैंक लिमिटेड झारखंड एंड एजुकेशन
    • सुशीला कुमारी पेमेंट बैंक लिमिटेड एंड एजुकेशन
    • संजय कुमार यादव झारखंड फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • ललिता कुमारी झारखंड फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • नरेश कुमार महतो झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • सत्येंद्र कुमार उत्तर प्रदेश फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
    • अमित प्रसाद झारखंड पेमेंट बैंक एमिटेड माध्यमिक विद्यालय
    • अनिल कुमार यादव झारखंड पेमेंट बैंक लिमिटेड माध्यमिक विद्यालय
    • ओंकार सिंह उत्तर प्रदेश पेमेंट बैंक लिमिटेड एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट

    18 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
    अब तक की जांच के आधार पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ नामजद और 1 अज्ञात के नाम से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आईपीसी की धारा 120B, 409, 420, 467, 468, 471 दर्ज किया गया है.

    Share:

    पीएम नरेंद्र मोदी उन लोगों के नाम बताएं जिन्होंने उनकी छवि खराब करने की सुपारी ले रखी है - कपिल सिब्बल

    Sun Apr 2 , 2023
    नईदिल्ली । राज्यसभा सांसद (Rajyasabha MP) कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उन लोगों के नाम बताएं (Should Tell the Names of those People) जिन्होंने उनकी छवि खराब करने की सुपारी ले रखी है (Who have Taken Betelnut to Tarnish Their Image) । इसे गोपनीय नहीं रखा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved