मेरठ । कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal, comedian) और अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान (Actor Mushtaq Mohammed Khan) अपहरण केस (kidnapping case) में पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के दस कलाकारों को फर्जी इंवेट कंपनी के नाम पर अगवा कर फिरौती वसूल चुका है।
मुश्ताक खान और सुनील पाल को अगवा कर फिरौती वसूलने के बाद अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था। बुकिंग के लिए एडवांस में शक्ति कपूर ने ऑनलाइन एक लाख रुपए बैंक खाते में डालने की बात बदमाशों से कही, जबकि बदमाश सिर्फ 50 हजार रुपये ही डालने पर अड़े थे। अभी बातचीत का सिलसिला चल रहा था कि सुनील पाल के अपहरणकांड का खुलासा हो गया। ये जानकारी शुक्रवार को बुलंदशहर में गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक ने पुलिस को दी है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद की है।
20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान और दो दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा कर बिजनौर के बदमाशों ने करीब 10 लाख की ऑनलाइन फिरौती वसूली थी। अपहरणकांड के मुख्य आरोपी अर्जुन कर्णवाल, आजिम और सैफू के बाद पुलिस ने चौथे आरोपी रिक्की उर्फ सार्थक को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ और बिजनौर पुलिस को पूछताछ में आरोपी रिक्की ने अपनी फर्जी इंवेट कंपनी के कारनामों का खुलासा कर दिया।
मास्टरमाइंड लवी पाल उर्फ लवी चौधरी ही राहुल बनकर मुंबई के कलाकारों से बातचीत करता और बुकिंग के नाम पर एडवांस पैसा व हवाई जहाज के टिकट भेज देता था। बिजनौर के बदमाश सुनील पाल, मुश्ताक खान, राजेश पुरी सहित दस से अधिक कलाकारों को अगवा कर फिरौती वसूली की घटना को अंजाम दे चुके हैं। शक्ति कपूर के बाद भी दूसरे अभिनेता को अगवा करने की प्लानिंग लवी पाल ने बना रखी थी। रिक्की उर्फ सार्थक चौधरी की बात सुनकर पुलिस भी हैरान है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
प्रयागराज में मिल रही लोकेशन
अपहरण कांड में लवी पाल की स्कॉपियो और एक अन्य कार इस्तेमाल होती थी। बिजनौर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद कर ली है। बदमाशों की लोकेशन प्रयागराज में मिल रही है। जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम प्रयागराज रवाना हो गई है। बिजनौर पुलिस ने दिल्ली, उत्तराखंड में भी डेरा डाला हुआ है।
दिल्ली और उत्तराखंड के बाद बुलंदशहर में छुपा था पूर्व सभासद
पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक कई दिन से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। आरोपी दो दिन से बुलंदशहर में ठिकाना बनाए हुआ था। शुक्रवार सुबह एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने एक मकान से उसे पकड़ लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved