• img-fluid

    UP: दम घुटने से करीब 100 भेड़ों की मौत, कुत्ते के हमले से बचने चढ़ गई थी एक-दूसरे ऊपर

    June 19, 2021

    हरदोई। यूपी के हरदोई जिले (Hardoi district of UP) के हरपालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा चौगवां गांव में शुक्रवार सुबह करीब सौ भेड़ें मरी पाई गईं(About a hundred sheep were found dead)। पशु चिकित्साधिकारी ने एक भेड़ का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना(The cause of death in the post-mortem report is asphyxiation) बताया गया है। मृत भेड़ों को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोद दफन कर दिया गया।
    मिली जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मजरा नेवादा चौंगवा गांव निवासी रुप्पा के पुत्र गंगाचरण, श्रीपाल, लेखपाल, वीरपाल के पास डेढ़ सौ भेड़ें हैं। यह लोग इन भेड़ों को खेतों में चराने के बाद अपने घर के पास बने गोंडा में रात को इकट्ठा कर देते थे।



    गुरुवार को भी इन लोगों ने सभी भेड़ों को चराने के बाद गोंडा में लाकर कर दिया, लेकिन शुक्रवार सुबह जब वहां जाकर देखा तो कुत्ते एक दो भेड़ों को नोच रहे थे। भेड़ पालक गंगाचरण ने जब पास जाकर देखा तो वहां करीब सौ भेड़ें मरी हुई थीं। अपनी लाखों रुपये की कीमत की भेड़ों को मृत अवस्था मे देखकर उसके होश उड़ गए। कुछ भेड़ें बेहोश थीं। सौ भेड़ों का एकाएक मर जाना, उसे किसी साजिश का हिस्सा लगा तो तुरन्त पुलिस को सूचित किया।
    भेड़ों की मरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर मृत भेड़ों में से एक का पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भेड़ों की दहशत और दम घुटने से मौत हुई है।
    उन्होंने बताया कि रात के समय भेंडो के झुंड में कुत्ते पहुंच गए और कुत्तों के हमले से भेंड़े एक-दूसरे के ऊपर दहशत के चलते इकट्ठी हो गईं, जिससे उनकी दम घुट गई और दहशत की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Sat Jun 19 , 2021
    दोस्तों आज का दिन शनिवार (saturday जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved