बिजनौर. उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर (Bijnor) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ (crocodile) गांव की गलियों में टहलते हुए नजर आ रहा है. हैरत की बात ये है कि जहां मगरमच्छ को देखने के बाद कुछ लोग सहम गए, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो मगरमच्छ से खिलवाड़ (messing around) कर रहे थे. एक व्यक्ति तो वीडियो में मगरमच्छ को लात मारते (kicked) दिखाई दे रहा है. मौके पर मौजूद लोगों का हो-हल्ला सुनकर मगरमच्छ भागने लगा. आवारा कुत्ते उसे देखकर भौंक रहे थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वीडियो बिजनौर के नांगल सोती गांव का है. यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के लोगों ने आज तड़के एक गली में विशालकाय मगरमच्छ को देखा. ये करीब 6-7 फीट लंबा था. गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें सुबह 5 बजे से गली में कई कुत्तो के भौंकनें की आवाज आ रही थी. जब गली में निकलकर देखा तो एक बड़ा मगरमच्छ वहां टहल रहा था. आवारा कुत्ते उसे देखकर भौंक रहे थे.
गांव की गली में मगरमच्छ को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई. फौरन वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिसने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और दूर ले जाकर नदी में छोड़ दिया. टीम द्वारा बताया गया कि मगरमच्छ की लंबाई करीब सात फीट थी साथ ही वह काफी वजनी और खतरनाक था.
ग्रामीणों की माने तो गांव के निकट तालाब से निकलकर मगरमच्छ आबादी में पहुंच गया था. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तब तक खुद से ही मगरमच्छ को काबू में करने की कोशिश की गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved