• img-fluid

    UP : कानपुर में 150 साल पहले अंग्रेजों द्वारा निर्मित पुल गंगा नदी में गिरा, जानिए इतिहास

  • November 26, 2024

    कानपुर. कानपुर (Kanpur) में 150 साल (150 years) से ज्यादा पुराना गंगा पुल (Ganges Bridge) का एक हिस्सा आज सुबह भरभराकर गिर गया. आजादी (independence) की लड़ाई का गवाह रहा ये पुल कभी कानपुर को लखनऊ (Lucknow) से जोड़ने का काम करता था. हालांकि, चार वर्ष पहले ही इस पुल को कानपुर प्रशासन (Administration) ने आने-जाने के लिए बंद कर दिया था.

    गंगा पुल का ऐतिहासिक महत्व है, इसीलिए नगर निगम इसका रखरखाव कर रहा था. धरोहर के रूप में दिखाने के लिए इसके सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. मगर मंगलवार को पुल का एक हिस्सा (लगभग 80 फीट) गिर गया और गंगा के पानी में समा गया.



    इस गंगा पुल की खासियत थी कि इसपर ऊपर वाहन चलाते थे, नीचे साइकिल और पैदल सवार गुजरते थे. कहा जाता है अंग्रेजों के समय यह पुल कानपुर से लखनऊ जाने वालों के लिए अकेला रास्ता हुआ करता था. लोग कानपुर से उन्नाव फिर लखनऊ में प्रवेश करते थे. हालांकि, इसके पिलर्स मे आई दरारों के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुल को खतरा मानते हुए पीडब्लूडी के द्वारा इसे बंद कर दिया गया था. शुक्लागंज और कानपुर दोनों छोर पर दीवार उठा दी गई थी. लोगों की आवाजाही बंद थी.

    आजादी की लड़ाई का गवाह रहा पुल
    कानपुर से शुक्लागंज जाने के रास्ते में गंगा नदी के ऊपर बना अंग्रेजों के जमाने का ये पुल आजादी की लड़ाई का भी गवाह रहा है. एक बार क्रांतिकारी जब गंगा पार कर रहे थे तब अंग्रेजों ने इस पुल के ऊपर से उनपर फायरिंग कर दी थी.

    कुछ साल पहले जब यह पुल बंद किया गया तो उन्नाव के शुक्लागंज में रहने वाली 10 लाख की आबादी पर काफी फर्क पड़ा. इसको चालू करने के लिए उन्नाव के सांसद से लेकर कई विधायक और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन तक दौड़ लगाई थी. लेकिन कानपुर आईआईटी ने इसकी चेकिंग करके बता दिया था यह पुल जर्जर है, चलने लायक नहीं है और कभी भी गिर सकता है.

    जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस पुल को चालू करने से पूरी तरह इनकार कर दिया था. आज वही बात सच साबित हुई, जब सुबह-सुबह गंगापुल का बड़ा हिस्सा गिर गया. पुल नीचे लोहे का बना था जबकि ऊपर सीमेंटेड था. पुलिस का कहना है पुल में और भी दरारें हैं इसलिए इसको पूरी तरह से बंद कर दिया है. टहलने-घूमने आने वालों को भी रोक दिया गया है.

    1875 में हुआ था निर्माण
    बताया गया कि अंग्रेजों ने कानपुर को उन्नाव-लखनऊ से जोड़ने के लिए 1875 में इस गंगा पुल का निर्माण कराया था. निर्माण कार्य ईस्ट इंडिया कंपनी के इंजीनियरों ने कराया था. इसे बनाने मे 7 साल 4 महीने लगे थे. मैस्कर घाट पर प्लांट लगाया गया था. अंग्रेजों ने यातायात के लिए इस पुल का निर्माण कराया था. फिर 1910 में इसी पुल के करीब ही ट्रेनों के संचालन के लिए एक रेलवे ब्रिज बनवाया था. रोजाना 22 हजार चौपहिया-दोपहिया समेत 1.25 लाख लोग इस पुल से गुजरते थे. 12 मीटर चौडाई और 1.38 किलोमीटर के पुल पर लोगों का आवागमन होता था.

    Share:

    पृथ्वी शॉ को मिली ऐसी सजा, लग गया 8 करोड़ का चूना

    Tue Nov 26 , 2024
    डेस्क: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अपनी लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी है. उन्हें उसके चलते सजा भुगतनी पड़ी है. और, सजा भी ऐसी मिली कि 8 करोड़ रुपये (8 Crores Rupees) का चूना ही लग गया. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में जिन वजहों से वो चर्चा में रहे हैं वही उनकी सजा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved