बहराइच. उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां राइस मिल (rice mill) में दम घुटने (suffocation) से पांच मजदूरों (5 workers ) की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि धुएं में सांस लेने से बेहोश हुए तीन अन्य श्रमिकों को जिला अस्पताल ले जाया गया. अभी उनका इलाज चल रहा है. जबकि, पांच को मृत घोषित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के कारणों की आगे की जांच शुरू कर दी है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. राहत-बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
मृतकों की पहचान- कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है. उधर, इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved