• img-fluid

    UP: कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे

  • February 24, 2023

    मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले (Meerut district) में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर (cold storage boiler) फटने से बड़ा हादसा हो गया. बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर (cold storage lenter) गिर गया है. मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. यह कोल्ड स्टोरेज सरधना से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है. यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे. चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं.

    मिली जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर मलबे में दबे तो कुछ रिसाव से बेहोश हो गए हैं. मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेसीबी के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी मौजूद है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है.


    घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल, मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम, एसएसपी, सीओ, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी घटनास्थल पर हैं. सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, पूर्व विधायक संगीत सोम आदि भी पहुंचे हुए हैं

    इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने बताया कि बॉयलर फटने की घटना में 5 की मौत हो गई है. 5 गंभीर रूप से घायल हैं. 7 मामूली रूप से घायल हैं. इस हादसे में कुल मिलाकर 27 लोग दबे हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. इस घटना पर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर न निकाल लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के अंदर कैसे बॉयलर फटा इसकी भी तफ्तीश की जाएगी. पहली प्राथमिकता लोगों को मलबे से निकालना और उनकी जान बचाना है.

    Share:

    अमृतसर जेल से रिहा किया गया अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को

    Fri Feb 24 , 2023
    अमृतसर । ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख (‘Waris Punjab De’ Chief) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी (Close Aide) लवप्रीत तूफान (Lovepreet Toofan) को अमृतसर जेल से (From Amritsar Jail) रिहा किया गया (Released) । अमृतसर एसएसपी ग्रामीण सतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लवप्रीत तूफान को अजनाल कोर्ट ने रिहा करने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved