img-fluid

UP: अलग-अलग हादसों में 13 कांवड़ियों की मौत, आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने किया हंगामा

July 30, 2024

आगरा (Agra)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सावन के दूसरे सोमवार (Sawan Second Monday) को कई जगहों पर हुए हादसों में 13 कांवड़ियों (13 Kanwariyas in accidents) की मौत हो गई। इसके अलावा कांवड़ खंडित या हादसों में घायल होने से नाराज कांवड़ियों (angry kanwadis) ने जमकर बवाल किया। ब्रज क्षेत्र के अंतर्गत कासगंज में दो कांवड़ियों की हादसे और एक की हार्टअटैक से जान चली गई।


आगरा में वाहन की टक्कर से दो की जान चली गई। मेरठ के दौलताबाद में गर्मी से बुलंदशहर के कांवड़िये की मौत हो गई। सुभारती विश्वविद्यालय के पास एक कांवड़िये की हादसे में जान चली गई। बुढ़ाना में कांवड़ सेवा शिविर में आराम कर रहे किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, बदायूं के उझानी क्षेत्र में रविवार रात दो बाइकों की टक्कर में घायल तीन और कांवड़ियों की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रतापगढ़ में भी एक कांवड़िये की हादसे में जान चली गई।

मैनपुरी में टक्कर से तीन कांवड़ियों के घायल होने पर साथियों ने बस पर पथराव कर दिया। आगरा में बाईपास पर बाइक ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई जिसमें एक कावंड़िया के घायल होने पर साथियों ने चालक को पीट दिया। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर अल्लीपुर के सामने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाकर हंगामा कर जाम दिया।

Share:

UP: बिजनौर में दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, गंगाजल लेने जा रहे थे हरिद्वार

Tue Jul 30 , 2024
बिजनोर. उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर (Bijnor) जिले में दो कांवड़ियों (Two Kanwariyas) की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब पीलीभीत जिले से कांवड़िए गंगाजल (Gangajal) लेने के लिए हरिद्वार ( Haridwar) जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन आवारा गाय से टकरा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved